पर्यटन व्यवसाय ठप, अकेले कुफरी-नारकंडा में दो सौ करोड़ के नुकसान का अनुमान
ठियोग-विश्व में फैले कोरोना वायरस के कारण डेढ़ महीने के लॉकडाउन से जहां प्रतिदिन विभिन्न उद्योगों को करोड़ों का नुकसान हो रहा है वहीं दूसरी ओर पर्यटन व्यवसाय भी इससे खासा प्रभावित हुआ है। एक अनुमान के मुताबिक केवल कुफरी व नारकंडा आदि में ही 200 करोड़ से अधिक का नुकसान पर्यटन व्यवसाय को हो चुका है और यदि आने वाले दिनों में भी यही हालात रहते हैं तो इससे बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। ठियोग के पास बने पांच सितारा ताज होटल में ही प्रतिदिन के हिसाब से लाखों का नुकसान हो रहा है। जहां पर विदेशी सैलानी अधिक आते थे। इस बार कुफरी छराबड़ा नारकंडा के पर्यटन व्यवसायियों को जहां विंटर सीजन के अलावा समर सीजन में अच्छे कारोबार की आस थी वहीं कोरोना वायरस ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। पिछले करीब दो महीने से इलाके में सभी कारोबारियों ने अपने-अपने होटलों रेस्तराओं में ताले लगा लिए हैं। विश्व प्रसिद्व पर्यटक स्थल कुफरी नारकंडा में इस कारण हजारों युवाओं का रोजगार भी छिन्न गया है और सभी को अपने-अपने घरों के लिए वापस जाना पड़ा है। यहां पर घोड़ा कारोबारी के अलावा टैक्सी चालक, टूरिस्ट गाईड, ढाबे वाले टेलिस्कोप वाले शामिल है। जबकि दर्जनों होटल कारोबारी होम स्टे के अलावा छोटे कारोबारी लाकडाउन के कारण प्रभावित हुए हैं। इस दौरान होटल व्यवसायियों में गलू फन कैंपस के एमडी बलदेव ठाकुर ताज व्यू के मालिक संजीव भंडारी होम स्टे चला रहे संदीप वर्मा राकेश वर्मा शिमला हिल्स इंटरनेशनल के एमडी प्रेम वर्मा डी एग्जिटिका के एमडी दिपांशु गौतम होटल सोलिटीयर के एमडी बृज भारद्वाज आदि ने बताया है कि पिछले करीब डेढ़ महिने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों को लॉकडाउन के कारण लाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है। इन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण पूरे देश विदेश से सैलानी रुक गए हैं जिससे कारोबार ठप हो गया है। इनका कहना है कि यदि देश में यही हालात रहे तो आने वाले छह महीने तक उन्हें मंदी की मार से कोई नहीं बचा सकता।
The post कोरोना…पर्यटन कारोबार पर मार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment