ननखड़ी – ननखड़ी तहसील की विभिन्न पंचायतों के विभिन्न गांवों में गुरुवार को ओलावृष्टि हुई। ओलों ने बागबानों की साल भर की कमाई पर पानी फेर दिया। ओलावृष्टि ननखड़ी तहसील की ग्राम पंचायत बड़ोग के पूनन गांव में, ग्राम पंचायत गाहन, ग्राम पंचायत बगलती तथा ग्राम पंचायत खड़ाहण के विभिन्न गांवों में मौसम कहर बनकर बरसा। गौरतलब है कि ग्रामीणों की करीब 80 प्रतिशत आर्थिकी कृषि पर ही निर्भर करती है। ऐसे में ओलों ने कहर बरपा कर बागबानों की कमर तोड़ कर रख दी है। मौसम की बेरुखी की मार बागबान पहले भी झेल चुके हैं। लगातार पूनन गांव समेत इन तीनों पंचायतों में मार्च से अभी तक तीसरी बार ओलावृष्टि हुई है। वर्तमान समय में बागबान इसी उम्मीद में थे कि जो भी थोड़ी बहुत फसल बची है, इससे साल भर का खर्चा हो जाएगा, लेकिन गुरुवार को हुई ओलावृष्टि ने बागबानों की सभी उम्मीदें पूरी तरह से धो डाली। सेब और पत्ते झड़कर जमीन पर बिछ गए और अब सेब की फसल पर संकट छा गया है। ननखड़ी सहित आस-पास के अन्य क्षेत्रों में तापमान निचे गिर जाने से हुई ओलावृष्टि से सेब के पेड़ों को नुकसान पहुंचा है। उक्त गांव के बागबान जगत भंडारी, प्रधान ग्राम पंचायत गाहन जगदीश मैहता, धर्मपाल, पद्म दास, दिवान चंद, ध्यान सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा है कि आज वीरवार को करीब 15 मिनट ओलावृष्टि हुई और ओलावृष्टि ने तबाही मचा दी है।
The post ननखड़ी में गिरे ओले, सेब के पौधों को नुकसान appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment