शिमला-राजधानी शिमला में पांच घंटे की ढील मिलने के बाद शहरवासियों के चेहरे खिल उठे। शहर की जनता ने सभी दुकानें खुलने के बाद काफी राहत की सांस ली है। सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर तीन बजे तक बाजारों में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। इस बीच महिलाओं ने कपड़े, जूते, व अन्य घरेलू सामान की खरीदारी की। इसके अलावा शहर में ढाबे, रेस्टोरेंट खुलने के से जनता को राहत मिली है। लेकिन इस बीच अब सबसे जरूरी यह है कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो। शिमला की अगर बात करें, तो दो वर्गों में दुकानें खोलने का शैड्यूल तय किया गया है। जिसमें हफ्तें के तीन दिन पहाड़ी की दूकाने खुलेंगी, तो वहीं तीन दिन घाटी वाली दूकाने खुली रहेंगी। फिलहाल अब व्यपारियों के चेहेरे भी खिल उठे है, वहीं उम्मीद है कि अब थोड़े व्यापार की शुरुआत उनकी अच्छी रहे।
The post बाजार खुलने से राजधानी में लोगों के चेहरों पर लौटी खुशी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment