होम क्वारंटाइन छोड़ सैर पर निकल पड़े

रोहडू- धमवाड़ी में पांच व्यक्ति बलदेव पुत्र कृष्ण चंद गांव गोकसवाड़ी, दलीप पुत्र शमशेर सिंह गांव गोकसवाड़ी, रोबिन पुत्र दलीप सिंह गांव गोकसवाड़ी, संदीप पुत्र जय प्रकाश गांव गोकसवाड़ी, अजय सिंह पुत्र रोशन लाल गांव चमराड़ा पांचों व्यक्ति पांच मई को चंडीगढ़ से अपने घर लौटे थे। वहीं सरकार की ओर से इन पांचों को 14 दिन तक एकांतवास पर रहने की हिदायत दी गई थी। ये पांचों व्यक्ति आज धमवाड़ी बाजार में खुले घूमते हुए पाए गए और सरकार की ओर से दिए गए आदेशों की अवहेलना करते हुए पाए गए। जिन्हें थाना के पुलिस कर्मियों की ओर से पकड़कर इन सभी के खिलाफ थाना चिड़गांव में अभियोग अधीन धारा 188, 269, 270, 34 भारतीय दंड संहिता पंजीकृत किया गया है। अब इन पांचों व्यक्तियों को घर पर एकांतवास के बजाय 14 दिन के लिए संस्थागत संगरोध पर भेज दिया गया है। भविष्य में यदि कोई भी व्यक्ति एकांतवास। पुलिस ने चेतावनी देते हुए बताया कि उल्लंघन तोड़ता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सरकार, पुलिस व प्रशासन की ओर से बार-बार अवगत करवाया जा रहा है।

The post होम क्वारंटाइन छोड़ सैर पर निकल पड़े appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews