कोरोना.. रामपुर का बोंडा सील

रामपुर बुशहर-रामपुर कोरोना जैसी महामारी के लिए कितना तैयार है इसका जमीनी मुआयना किया गया। सराहन के बोंडा स्थित क्षेत्र में कोराना वायरस को लेकर मॉकड्रिल आयोजित की गई। जिसमें स्थानीय प्रशासन सहित स्वास्थ विभाग की टीम ने कोरोना वायरस के मामले को लेकर कार्रवाई अमल में लाई। वहीं पुलिस ने संबंधित क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया। पूरी प्रक्रिया को इस तरह से अमल में लाया गया कि अगर कभी कोरोना का पॉजिटिव मामला सामने आया तो किस तरह से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आईटीबीपी की 19 बटालियन (बोंडा)सराहन में सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मौके में पहुंच कर परिस्थिति का जायजा लेने के बाद 19 बटालियन को चारों से सील कर दिया। ज्यूरी, घराट और बधाल में नाके लगा कर कई किलोमीटर क्षेत्र को भी सील किया गया। एसडीएम ने मॉक ड्रिल की रूप रेखा सभी को विस्तार पूरक बताई गई। इस मौके पर डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा, तहसीलदार विपिन ठाकुर, बीएमओ आरके नेगी, बीडीओ केआर वर्मा, नायब तहसीलदार सराहन प्यारे लाल नेगी सहित अन्य अधिकारी मौजदू रहे।

The post कोरोना.. रामपुर का बोंडा सील appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews