जिला में 14 मई तक भारी बारिश, ओलावृष्टि व तूफान मचाएगा कहर
शिमला-जिला शिमला में रविवार को बारिश, आधी ने जमकर कहर बरपाया। बारिश, तूफान के साथ जिला के कुमारसैन में आसमानी बिजली भी गिरी है। मौसम विभाग की माने तो जिला में 11 से 14 मई तक मौसम कडे तेंवर दिखाएगा। इस दौरान अधिकाशं स्थानों पर भारी बारिश, ओलावृष्टि और तूफान चलेगा। जिला शिमला में सुबह से ही काले बादल घिरने शुरू गए थे। इस दौरान एकाएक तेज तूफान के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश होने से तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। वहीं बारिश व तूफान से फसलों को नुकसान पहुचा है। खासतौर पर गेहूं व सेबक की फसल को नुकसान पहुचा है। खेतों में तैयार गेहू की फसल बारिश व तूफान से खेतों में बिछ गई है। वहीं कई स्थानों पर ओलावृष्टि से सेब के दानों के झडने की भी सूचना है। ऐसे में अगर अगामी दिनों के दौरान भी मौसम के मिजाज ऐसे ही बने रहते है तो किसानोें व बागबानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड सकता है।
The post आज से मौसम रहेगा खराब appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment