शिमला में मिठाई की दुकानों में फूड सेफ्टी विभाग का छापा, लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का किया आह्वान
शिमला-शिमला में सोमवार को सरकार व जिला प्रशासन के आदेशों के अनुसार दुकानें वन-वे रूल के मुताबिक खोली गईं। जिसमें ढाबों, मिठाइयों की दुकानें भी खोली गईं। लेकिन यहां पर भी यह ध्यान रखा गया कि यह दुकानदार लोगों को बासी और खराब मिठाइयां न बांटे। इसके लिए शिमला में फूड सेफ्टी विभाग ने शहर की दुकानों में छापा मारा। इस दौरान मिठाई की दुकानों में सजी मिठाइयों की भी जांच की गई। जिससे यह साफ किया गया कि जो दुकान में मिठाइयां सजाई गई हैं वे साफ व फ्रेश हैं या नहीं। इस दौरान दुकानदारों को विभाग द्वारा निर्देश दिए गए कि वह लोगों को फ्रेश मिठाइयां बेचे साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें इसके अलावा अपनी दुकानों के बाहर ग्राहकों की भीड़ न लगने दी जाए। बता दे कि सोमवार को शिमला के बाजारों में बेकरी की दुकानों सहित मिठाई की दुकानों खोली गई थी। इन दुकानों में पहले दिन रस तो नहीं रहा। वहीं बात करें दुकानदारों की तो मिठाई की दुकानदारों ने बताया कि वह सरकार के दुकानों के खोलने के फैसले से खुश है। ऐसे में पिछले काफी दिनों से इन लोगों को जो नुकसान हो रहा था। उसमें अब काफी राहत मिलने वाली है, दुकानदारों की घर परिवार कारोबार से ही चलता है। ऐसे में इसके शुरू होने से उन्हें काफी राहत मिली है। वहीं, बेकरी व मिठाई की दुकानों के बाहर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। इसे देख फूड और सेफ्टी विभाग के अधिकारियों ने लोगों को सामाजिक दूरी बनाने के लिए जागरूक किया साथ ही दुकानदारों को भी निर्देश दिए गए कि यदि वे ग्राहकों को फ्रेश सामान नहीं बेचेंगे तो उन पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
The post फ्रेश मिठाइयां बेचें दुकानदार, नहीं तो होगी कार्रवाई appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment