मशोबरा शिफ्ट की कोरोना पीडि़त महिला

शिमला – राजधानी शिमला में एक कोरोना पॉजिटिव मामला आने के बाद अब पीडि़त महिला को मशोबरा स्थापित कोविड अस्पताल में दाखिल कर दिया गया है। गुरुवार को सुबह तीन बजे मंडी के मृतक युवा की मां की कोविड टेस्ट रिपोर्ट आई। जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई। इस तरह स्मार्ट सिटी शिमला में कोविड का पहला मामला पॉजिटिव एड हो गया। कोरोना का पहला मामला आने के बाद गुरुवार को शिमला में भय का माहौल भी देखा गया। आईजीएमसी में आने वाले मरीज भी डर रहे थे। लेकिन इस बीच सरकार के आदेशों के बाद उक्त महिला को दोपहर बाद मशोबरा के कोविड अस्पताल में दाखिल कर दिया। जिसके  बाद अस्पताल में स्थिति थोड़ी सामान्य हुई। बता दें कि मंगलवार को मंडी से रैफर 21 वर्षीय  युवा को किडनी की बीमारी को लेकर दाखिल किया गया था। आईजीएमसी में पहुंच कर जब उक्त युवा की मृत्यु हुई तो उसकी दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जिसके बाद आईजीएमसी प्रशासन ने मंडी से उस युवक के साथ आए उसके मां और ताया के भी कोरोना टेस्ट लैब में भेजे। जिस में मां की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, और ताया की रिपोर्ट नेगेटिव थी। इस तरह से आईजीएमसी में महिला का कोरोना टेस्ट लिया गया था, तो उसके मुताबिक उसका पॉजिटिव मामला शिमला जिला के खाते में दर्ज किया गया। वहीं, मंडी के जिस युवक की मौत हुई, उसका सैंपल मंडी में लिया गया था, तो कोरोना से हुई यह मौत मंडी जिला के खाते में एड की गई। फिलहाल शिमला में एक मामला पॉजिटिव आने के बाद स्थिति अब खराब होने लगी है। स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर शिमला शहर के लोगों को भी सामाजिक दूरी के साथ घर से बाहर निकलने की हिदायत दी है। इसके साथ ही मुंह पर मास्क पहनने की हिदायत भी दी है। फिलहाल शिमला में कोरोना का पॉजिटिव मामला आने के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है। हर जगह पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही आईजीएमसी में आने वाले हर मरीज की थर्मल स्क्रीनिंग भी जारी है। अस्पताल की अगर बात करें तो उसके सेनेटाइज को लेकर पूरी व्यवस्था की जा रही है। अस्पताल में आने वाले हर मरीज पर नजर रखी जा रही है। अहम यह है कि मंडी के मृतक युवक के साथ आए उसके ताया की रिपोर्ट नेगटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब वह घर पर क्वारंटाइन में रहेंगे।

The post मशोबरा शिफ्ट की कोरोना पीडि़त महिला appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews