शिमला-नगर निगम शिमला कार्यालय के बाहर मंगलवार से कोरोना वायरस के कारण एहतियात के तौर पर प्रवेश करने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग भी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा निगम के प्रवेश द्वार पर ही लोगों को हैंड सेनेटाइज के लिए भी व्यवस्था की गई है। नगर निगम शिमला ने कोविड-19 कोरोना महामारी से बचने के लिए यह एहतियात बरती जा रही है। यह थर्मल स्क्रीनिंग नगर निगम कार्यालय के सभी अधिकारियों सहित बाहर से आने वाले आम लोगों की हो रही है। इस दौरान निगम के अंदर जाने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य की गई है। इसके अलावा नगर निगम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को यह निर्देश कर दिए गए है कि वह अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें। साथ ही इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल को ऑन रखें। नगर निगम ने इस और बेहतरीन प्रयास किए है। वहीं बता दें कि जिस तरह से अब नगर निगम का आधे कर्मचारी अपने कार्यालय पहुंच रहे हैं। ऐसे में इन कर्मचारियों की सुरक्षा के लेकर और कोरोना महामारी के बचाव के लिए नगर निगम प्रयासरत है। ऐसे में अधिकारियों को यह सख्त आदेश दिए गए है कि वह बिना मास्क के कार्यालय नहीं आएगें। साथ ही निगम प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि यदि कोई व्यक्ति जुकाम या बुखार उसमें कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे लिव दे कर तुरंत अस्पताल में इलाज की सलाह दी गई है। वहीं, लोगों से अभी यह आग्रह किया जा रहा है कि वह छोटी मोटी समस्याओं के लिए कार्यालय न आए। नगर निगम के साइट पर जाकर अपनी समस्या का सामाधान पा सकते हैं।
The post आफिस में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment