ठियोग-गिरी नदी के माईपुल के निकट स्थित गिरी उठाऊ पेयजल योजना के भंडारण टैंकों द्वारा शिमला के लिए पानी की सप्लाई को लेकर इस परियोजना का संचालन करने वाली सतलुज जल प्रबंधन निगम एसजेपीएनएल के अधिकारियों की एक टीम ने गिरी उठाऊ पेयजल का निरीक्षण किया और बताया कि परियोजना के संचालन को लेकर प्रबंधन नवाचार को अपना रही है। एसजेपीएनएल के प्रबंधक उमेश डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें नई तकनीक के प्रयोग द्वारा लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने का प्रयास कर रहा है। निगम द्वारा परियोजना में एक सॉफ्टवेयर लांच किया गया है, इसके माध्यम से यह पता लगाया जाएगा कि पेयजल योजना में कोई खराबी तो नहीं आ रही है। मुख्य टैंक में कितना पानी पहुंचा है, कहीं पर पानी की लीकेज तो नहीं हो रही है। इसके साथ स्काडा नाम तकनीक के माध्यम से पेयजल योजना को और बेहतर बनाया जा रहा है।
The post शिमलावासियों के लिए पानी की सप्लाई में नहीं आएगी कोई खराबी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment