रिपन अस्पताल सील होने के बाद मरीजों की बढ़ी दिक्कतें

शिमला-शिमला के रिपन यानी कि दिन दयाल उपाध्याय अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने के बाद अब शहर की जनता में काफी रोष है। शहर के बिलकुल बीच कोविड अस्पताल बनाने से यहां पर संक्रमण फैलने का खतरा लोगों को होने लगा है। यही वजह है कि शिमला गुरुद्वारा सिंह सभा ने भी इसका विरोध किया है। सिंह सभा का कहना है कि अगर इस अस्पताल को ही कोविड अस्पताल बना दिया गया, तो शिमला के बुजुर्ग लोगों की दिक्कतें बड़ जाएंगी। वहीं गुरुद्वारा में आने वाले गरीब तबके के लोगों को भी यहां खाना देना मुश्किल हो जाएंगा। दरअसल सिंह सभा द्वारा रोज गरीब तबके के लोगों को  खाना दिया जाता है। यहां रोज खाना लेने के लिए लंबी लाइन लगी होती है। सोशल डिस्टेंसिंग में यहां गरीब जनता को खाना दिया जाता है। ऐसे में काफी संख्या में यहां पर   गरीब लोगों के आने के बाद संक्रमण न फैल जाएं, यह डर लोगों को सताने लगा है। यही वजह है कि सभा के सदस्यों ने जिला प्रशासन व मुख्यमंत्री से मांग की है कि रिपन डेडीकेटिड अस्पताल को बदला जाएं, और उसकी जगह मशोबरा, इंडस या दूसरे भवन में कोरोना अस्पताल बनाएं। इसके अलावा व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने भी रिपन को कोरोना डेडिकेटीड अस्पताल न बनाने की मांग की है। व्यापार मंडल की मानें तो रिपन अस्पताल में काफी संख्या में मरीज आते है। इसके अलावा लोअर बाजार, मिडल बाजार, और राम मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर में यही से ही लोग आते हैं। ऐसे में इस अस्पताल को फ्री कर देना चाहिए। बता दें कि शिमला के रिपन अस्पताल के पास गुरुद्वारा भी है। वहीं लोकल बस स्टैंड भी है, ऐसे में इस जगह को कोरोना मरीजों के लिए बदलने की मांग कर रहे है। फिलहाल देखना होगा कि शिमला शहर के लोगों की मांग पर क्या सरकार अपने फैसले को बदलती है या नहीं।

कहां बनाएं फिर कोविड अस्पताल

बता दें कि राज्य सरकार जिस भी जिले में कोविड अस्पताल बना रही है, वहां पर लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। ऐसे में सरकार भी असमंजस की स्थिति में है कि आखिर कहां पर कोविड अस्पताल बनाया जाएं।

The post रिपन अस्पताल सील होने के बाद मरीजों की बढ़ी दिक्कतें appeared first on Himachal news - Hindi news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews