होम क्वारंटाइन की जगह शिमला की सड़कों पर सैर

शिमला-होम क्वारंटाइन की जगह शिमला की सड़कों पर मॉर्निंग वॉक हो रही है। जी हां यह सच है ऐसे ही मामले रविवार को राजधानी में सामने आए। यहां पर चंडीगढ़ से शिमला पहुंची लड़की ने पहले अपना एड्रेस गलत दिया, उसके बाद जो एड्रेस दिया था, वहां रहने की बजाय लोअर बाजार के दो कमरों में रह रही थी। इसी तरह कृष्णानगर से एक युवा दूसरे राज्य से आया था, उसे होम क्वारंटाइन रखा गया था, लेकिन बावजूद इसके वह शिमला के बाजारों में बिना किसी डर से घूम रहा था। हैरत वाली बात यह है कि जिला प्रशासन को दी गई जानकारी में उक्त लड़की के घरवालों ने भी यह जानकारी दी थी वह अपने बहुमंजिला मकान में उसे क्वारंटाइन   में रखेंगे। लेकिन जब एसडीएम नीरज चांदला ने पूरे लोअर बाजार में अपनी टीम के साथ औचक निरीक्षण किया, तो पाया गया कि दो ही कमरों में वह लड़की अपने घरवालों के साथ रह रही है। इससे साफ है कि बाहर से आने वाले लोग क्वारंटाइन  के महत्त्व को अभी भी नहीं समझ रहे है। बता दें कि रविवार को जब एसडीएम की अध्यक्षता में टीम लोअर बाजार पहुंची, तो इस दौरान वहां यह भी लापरवाही सामने आई कि दूसरे राज्य से आने के बाद आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड नहीं की गई। राजधानी में पहली बार ऐसी लापरवाही सामने आई। हैरत अंगेज तो यह है कि शिमला की लोअर बाजार में रहने वाली लड़की के घर वालों ने डाक्टर की टीम के साथ भी दुर्व्यवहार किया, और आरोप लगाया कि वे उन्हें बेवजह परेशान कर रहे हैं।

प्रशासन की चेतावनी, लापरवाही पर होगी एफआईआर

बता दें कि दबिश के बाद एसडीएम नीरज चांदला ने चेतावनी दी है कि अगर अब शिमला में इस तरह की लापरवाही सामने आई, तो इससे भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल दूसरे राज्यों से आए इन दोनों युवाओं पर जिला प्रशासन ने आईपीसी की धाराएं लगाने के आदेश दिए हैं।

The post होम क्वारंटाइन की जगह शिमला की सड़कों पर सैर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews