केएनएच में अब हर गर्भवती का होगा कोरोना टेस्ट

शिमला  – शिमला स्थित प्रदेश का एक मातृ-शिशु अस्पताल में आने से पहले हर गर्भवती महिला का अब कोरोना टेस्ट होगा। जी हां, केएनएच (कमला नेहरू हॉस्पिटल) प्रशासन ने इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली है। इसके  लिए टेस्ट किट की व्यवस्था कर दी है। वहीं अब सैंपल भरने के बाद आईजीएमसी में कोरोना की टेस्ट लैब में भेजे जाएगा। गर्भवती महिला व शिशुओं को संक्रमण का खतरा न हो, इसी मकसद से केएनएच अस्पताल प्रशासन ने यह फैसला लिया है। अहम यह है कि इससे पहले अस्पताल में इस तरह के कोई भी टेस्ट नहीं हो रहे थे। अब जब सभी जिलों से गर्भवती महिलाएं डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंच रही हैं, तो ऐसे में प्रशासन को चिंता सता रही है कि कहीं गलती से यह वायरस अस्पताल में न आ जाए और गर्भवती महिलाओं व उनके नवजातों को अपनी चपेट में न ले। बता दें कि गर्भवती महिला हो या नवजात शिशु, उन्हें संक्रमण फैलने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। ऐसे में एहतियात के तौर पर प्रशासन ने फैसला लिया है कि जितना संभव हो सके, अस्पताल आने वाली सभी महिलाओें के कोरोना टेस्ट  लेने का प्रयास किए जाएंगे। उधर, कोरोना के बीच रिप्पन अस्पताल से भी सभी गर्भवती महिलाओं को अब केएनएच अस्पताल में भेजा जा रहा है। रिप्पन अस्पताल में लेबर रूम बंद कर दिया गया है। वहीं, दूसरे जिला से भी गर्भवती महिलाएं रैफर होकर यहां आ रही हैं। जानकारी के अनुसार गर्भवती महिलाओं के अभी तक सात से आठ ही कोरोना टेस्ट हो पाए हैं, जिनकी रिपोर्ट नेगटिव आई है। अहम यह भी है कि अब अगर गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए अस्पताल लाया जाता है, तो उनके साथ अटेंडेंट एक ही होगा। वहीं, अस्पताल में अटेडेंट के मिलने पर भी रोक लगा दी गई है। इसके साथ मरीज के साथ आने वाले अटेंडेंट की भी स्क्रीनिंग अस्पताल प्रशासन करेगा।एमएस डा. अंबिका ने कहा कि केएनएच में आने वाली हर गर्भवती महिला का अब कोरोना टेस्ट लिया जाएगा। बिना स्क्रीनिंग अस्पताल में किसी को एंट्री नहीं दी जाएगी। अस्पताल आने वाले मरीजों के साथ एक ही अटेंडेंट को आने की इजाजत दी जाएगी।

 

The post केएनएच में अब हर गर्भवती का होगा कोरोना टेस्ट appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews