शिमला को नहीं कोरोना का डर

सब्जी मंडी और दुकानों के बाहर खरीददारी के दौरान नहीं रखी जा रही सामाजिक दूरी

शिमला-शहर में सोमवार को कर्फ्यू में दी गई ढील के दौरान लोगों ने खरीददारी करते समय सामाजिक दूरी का किसी तरह से कोई ध्यान नहीं रखा है। दुकानें खुलने की छूट मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिमला मंडी में सब्जियों व फलों की दुकानों के सामने सामाजिक दूरी का मानक तार-तार हो गया।  जैसे ही पुलिस ने यह देखा तो तुरंत लोगों को अलग-अलग खडे़ होने के लिए निर्देश दिए गए। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि लोग अभी भी सामाजिक दूरी के महत्त्व को नहीं समझ पा रहें है। दुकानों के बाहर बाकायदा सामाजिक दूरी को सुनिश्चित किया गया है। निशान लगाए गए है दुकानदारों को निर्देश दिए गए है कि वह अपनी दुकानों के बाहर भीड़ न होने दे। इसके बावजूद भी लोग अपनी दुकानों के बाहर सामाजिक दूरी को बरकरार नहीं रख पा रहें है। इसे देखते हुए शिमला की सब्जी मंडी में पुलिस कर्मी पुख्ता रूप से अपनी ड्यूटी दे रहें हैं। लोगों को बार-बार सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा शिमला में रविवार के दिन भी राशन की दुकानें खोली गई थीं। यह निर्णय भी इसी को देखते हुए लिया गया था कि सोमवार के दिन बाजारों में भीड़ न हो। लेकिन सोमवार के दिन भी बाजार में काफी भीड़ रही। हालांकि शिमला में जब से वन-वे किया गया है बाजार में लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने में भी आसानी  हुई है । लेकिन जब तक लोग स्वयं भी सामाजिक दूरी को बरकरार रखने के लिए जागरूक नहीं होंगे तब तक पूलिस को काफी दिक्कतें आने वाली हैं। इसके अलावा अब बाजार खूलने से और कर्फ्यू में दी गई ढील का लोग खूब लाभ उठा रहें है। वहीं मौसम में आए बदलाव के कारण महिलाओं ने भी सूटों की खरीददारी करना शुरू कर दिया है। शिमला में भी सोमवार को कपड़ों की दुकानों के बाहर भीड़ -भाड़ देखी गई। शिमला में इन दिनों दोपहर में तेज धूप से गर्मी का एहसास होने लगा है ऐसे में महिलाओं ने भी सूटों की खरीददारी कराना शुरू कर दिया है। गर्मियों के मौसम में महिलाएं पहले व कोटन के कपड़ों की खरीददारी जम कर रही हैं। ऐसे में भी बाजारों में भीड़ देखी जा रही है।

The post शिमला को नहीं कोरोना का डर appeared first on Himachal news - Hindi news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews