शिमला – सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें और अफवाहें फैलाने वालों पर अब जिला प्रशासन की निगाह रहेंगी। शिमला में अधिकतर देखने में आ रहा है कि कुछ एक लोग कोरोना वायरस के चलते फैक पोस्ट फेसबूक और व्हॉट्सऐप पर डाले जा रहे हैं। जिससे लोगों में खौंफ का माहौल पैदा हो रहा है। सोशल मीडिया के जरिए फर्जी खबरें और अफवाहें फैलाने से लोगों में अफरा तफरी मच रही है । इसी के मद्देनजर यह फैसला लिया है। ऐसे में प्रशासन बार-बार लोगों से यह आग्रह कर रहा है कि इस तरह के पोस्ट न डाले यदि ऐसा करता हुआ कोई पाया जाता है जो सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही फर्जी खबरों की जांच कराएगी और आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराएगी। इसके अलावा लोगों को साफ हिदायत दी जा रही है कि वह भी इस तरह के फेक पोस्टों को आगे शेयर न करें। जिससे लोगों तक कोई गलत जानकारी पहुंचे। इस और सभी लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। जिला प्रशासन ने यह साफ किया गया है यदि इस तरह का कोई मामला सामने आता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई करने में किसी तरह की कोई ढील नहीं बरती जाएगी। शिमला के लोअर बाजार से भी एसी ही फेक पोस्ट करने से बवाल मंच गया था। इसे देखते हुए उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जाखू से भी इसी तरह का फेक पोस्ट डालने का मामला सामने आया उस पर भी जिला प्रशासन ने कार्रवाई अमल में लाई है। इन दिनों जिस तरह से लोग सोशल मीडिया अधिक इस्तेमाल कर रहें है। ऐसे में उन्हें कोई मैसेज आता है जो कोरोना मामलो को लेकर हो तो वह बिना सोचे समझे उसे फॉरवड कर देते है। ऐसा करने वालो को भी जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किए है कि इस तरह से कोई भी पोस्ट न शेयर न करें।
The post सोशल मीडिया में फेक पोस्ट प्रशासन करेगा कानूनी कार्रवाई appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment