ठियोग के देहा बलसन की घटना, पुलिस ने जंगल से धर दबोचे सात युवक, दो कारें जब्त
ठियोगशनिवार देर रात करीब तीन बजे देहा बलसन इलाके के धार कालना जंगल में टैंट लगाकर पार्टी कर रहे सात युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी उम्र 20 से 30 साल के बीच बताई जा रही है और सभी कोटखाई क्षेत्र के रहने वाले थे। इनके यहां पर जंगल में होने की सूचना स्थानीय लोगों ने दी, जिसके बाद देहा पुलिस चौकी से पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची जहां से सभी सातों लड़कों को पहले देहा पुलिस चौकी लाया गया, जिसके बाद इन्हें ठियोग पुलिस में लाकर इनसे पूछताछ की गई। डीएसपी ठियोग कुलविंर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि धार कालना के जंगल में टैंट लगाकर सभी युवक पार्टी कर रहे थे और ये सभी यहां पर दो कारों में सवार होकर पहुंचे थे। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि सभी सातों युवक ट्रैकिंग करके यहां पहुंचे थे। पुलिस ने आईपीसी की धारा 188, 270 व 269 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और कोविड-19 के चलते धारा 144 जो कि इस समय पूरे जिले व प्रदेश में लगी हुई है, लेकिन इस तरह से कानून का उल्लंघन करने पर जहां एक ओर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े कर रहा है, वहीं दूसरी ओर ऐसे लोगें के खिलाफ सख्त कारवाई होनी चाहिए। क्योंकि जब ये युवक सारा सामान लेकर यहां तक पहुंचे तो पुलिस को पहले इसकी भनक क्यों नहीं लगी। बाजार में जिस तरह से हर आने-जाने वाले को छूट दी जा रही, उसे देखते हुए हर कोई बाजार में पहुंच रहा है जो कि सबसे बड़ी खतरे की घंटी है। ऐसे लोगों पर पुलिस को नकेल कसनी होगी और ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कारवाई होनी चाहिए। बहरहाल पुलिस ने सभी सातों युवकों के परिजनों को भी इस बारे में सूचित कर दिया है।
The post लॉकडाउन…जंगल में टैंट में पार्टी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment