रामपुर में बैठा मजदूरों का दिल

रामपुर बुशहर-रोजी-रोटी की तलाश में आए मजदूरों को लॉकडाउन ने खासी दिक्कतों में डाल दिया है। ये ही कारण है कि रामपुर में बाहरी राज्यों से आए मजदूर घर वापसी की मांग कर रहे है। प्रशासन ने भी अभी तक केवल कश्मीरी मजदूरों की घर वापसी की अनुमति दी है। अभी तक रामपुर से 400 कश्मीरी मजदूर जा चुके है। जबकि विभिन्न राज्यों के करीब 2500 मजदूर अभी भी घर वापसी की राह ताक रहे हैं। देश भर में लगे लॉकडाउन के चलते हिमाचल प्रदेश में भी हजारों मजदूर फंसे हुए हैं। इनमें अधिकतर मजदूर जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य से संबंध रखते हैं। ऐसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने को लेकर सरकार और प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन मजदूरों को वाहनों की व्यवस्था स्वयं करनी पड़ रही है, जबकि प्रशासन द्वारा इन वाहनों को जाने के लिए पास बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य की सरकारों द्वारा अभी तक मजदूरों को वापस भेजने संबंधी प्रशासन को कोई सूचना नहीं मिली है। जैसे ही इन राज्यों द्वारा मंजूरी दी जाती है, वैसे ही प्रशासन इनके जाने की व्यवस्था करेगा।

The post रामपुर में बैठा मजदूरों का दिल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews