शिमला-राजधानी शिमला एक बार फिर से अपने पुराने रंग रूप में लौटने लगी है। शहर की सड़कों पर सुबह से लेकर शाम तक ट्रैफिक की समस्या भी अब धीरे-धीरे फिर से अपने पांव पसार रही है। दरअसल मंगलवार को पहले दिन कर्फ्यू पास के बिना जिला के अंदर गाडि़यां चलाने की छूट के बाद गाडि़यां ही गाडि़यां सड़कों पर देखी गई। शहर के कई लोगों ने तो सब्जियां लाने के लिए भी अपनी निजी गाडि़यों का इस्तेमाल किया। शॉपिंग करने के लिए अपने पूरे परिवार के साथ लोग सड़कों पर उतरे। इस तरह से भीड़-भाड़ वाली राजधानी एक बार फिर से अपने पुराने रंग रूप में आने लगी है। अगर ट्रैफिक की बात करें तो शहर के ढली, संजौली, छोटा शिमला, पंथाघाटी, बालुगंज में छोटी बड़ी गाडि़यों की वजह से ट्रैफिक जाम रहा। फिलहाल मंगलवार से शिमला में पुलिस की सख्ती भी कम हो गई है। ऐसे में काफी संख्या में शिमला में फंसे लोग अपने घर उपरी क्षेत्रों में बिना कर्फ्यू पास के पहुंचे। बता दें कि सरकार ने बिना अनुमति के जिला के भीतर आवाजाही को मंजूरी दे दी है। इससे प्रदेश के लोगों को राहत मिलेगी क्योंकि अभी तक जिला दंडाधिकारी या एसडीएम के माध्यम से अनुमति लेने के बाद ही लोग जिला के भीतर आवाजाही कर पा रहे थे। इसेंशियल सर्विसेज को जल्द अनुमति मिलती थी, लेकिन दूसरे लोगों को मेडिकल ग्राउंड पर ही आने-जाने की अनुमति के पास जारी हो रहे थे। अब सरकार ने जिलों के भीतर आवाजाही को मंजूरी दे दी है जिसके लिए पास लेने की जरूरत नहीं होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुबह जिलाधीशों, पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग में पूरे मामले पर चर्चा की और यह निर्णय लिया गया कि जिला में आवाजाही को अब प्रतिबंधित नहीं किया जाएगा। यही वजह है कि शिमला में भी काफी संख्या में वाहन दौड़े। वैसे भी सरकारी दफतर खुलने के बाद कर्मचारी वर्ग अपने वाहन लेकर इधर-उधर जा रहे थे जिनको रोका भी नहीं जा रहा था। अब आम जन को भी इस आवाजाही की सुविधा हो गई है, मगर यह जिला के भीतर ही होगी।
सड़कों पर मनमाने ढंग से पार्क हो रही गाडि़यां
बता दें कि शिमला शहर में हमेशा ही गाडि़यों की पार्किंग को लेकर समस्या रहती है। लॉकडाउन के बीच इस समस्या से थोड़ा छुटकारा मिला था, लेकिन अब एक बार फिर से यही समस्या सामने आने लगी है। हैरत है कि मंगलवार को धड़ल्ले से जब सड़कों पर गाडि़यां दौड़ी तो शॉपिंग व दूसरा सामान खरीदने आए लोगों ने हर कहीं सड़क किनारे गाडि़या खड़ी की, इस वजह से भी टै्रफिक सुबह के समय शहर के कई क्षेत्रों में देखा गया।
The post बिना कर्फ्यू पास शिमला में दौड़ी गाडि़यां appeared first on Himachal news - Hindi news - latest Himachal news.
Post a Comment