रिप्पन अस्पताल को बनाया कोविड डेडीकेटिड हास्पिटल

शिमला-राजधानी शिमला के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल जिसे रिप्पन अस्पताल के नाम से जाना जाता है में अब इलाज नहीं होगा। सरकार ने इस अस्पताल को कोविड डेडीकेटिड अस्पताल बना दिया है जिसके बाद यहां कोई भी दूसरा मरीज प्रवेश नहीं कर पाएगा। शिमला जिला में यह एकमात्र जोनल अस्पताल है जहां पर रोजाना 500 से एक हजार मरीज अलग-अलग ओपीडी में चैकअप के लिए आते हैं। इस अस्पताल पर बड़ी संख्या में लोग निर्भर करते थे मगर अब यह मुश्किल होगा। इस अस्पताल में केवल अब कोरोना से पीडि़त मरीज ही आएंगे। यह आदेश कब तक लागू रहेंगे यह कहा नहीं जा सकता है क्योंकि अभी देश में कोरोना महामारी  का संकट चल रहा है जो कितना लंबा चलेगा यह कहना मुश्किल है।  शिमला में आईजीएमसी में पहले ही मरीजों की संख्या काफी ज्यादा रहती है ऐसे में इलाज के लिए लोग रिप्पन अस्पताल में आते हैं। इतना ही नहीं यहां पर महिलाओं की प्रसूति भी काफी संख्या में करवाई जाती है। ऐसे में लोग रिप्पन अस्पताल पर निर्भर करते हैं। अब यहां केवल कोरोना  के ही मरीज आएंगे। बता दें कि शिमला शहर की जनता सरकार के इस फैसले का विरोध कर रही है। व्यापार मंडल शिमला ने भी इसका विरोध किया है और जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा।  उन्होंने कहा कि अस्पताल का पुराना दर्जा बहाल किया जाए।

The post रिप्पन अस्पताल को बनाया कोविड डेडीकेटिड हास्पिटल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews