रोहडू-रोहडू में सिविल अस्पताल के साथ लगते निर्माणाधीन अस्पताल के भवन को कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को दाखिल करने के लिए कोविड केयर सेंटर के रूप में बनने की तैयारियां चल रही है। विधायक रोहडू मोहन लाल ब्राक्टा ने बताया कि सरकार इस तरह के सेंटरों के लि, अलग से चिन्हित होटलों, होस्टलों, सरायं भवनों, स्टेडियम, स्कूल-कालेज आदि को लिया जाना चाहिए। यदि ये सुविधाएं उस क्षेत्र में न हो तो ही सामुदायिक केंद्र को इस तरह के सेंटर के लिए तैयार किया जा सकता है। जबकि रोहडू में कई सरकारी व गैर सरकारी संस्थान इन दिनों खाली है, जिसमें यह केयर सेंटर बन सकता है। सरकार ने रोहडू मंे जिस भवन को चिन्हित किया है, वह गैर कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित अस्पताल से सटा हुआ है और शहर के बीचो-बीच स्थित है। अभी तक इस भवन में सीवरेज और अन्य मूलभूत सुविधाए भी नहीं है। इस निर्माणाधीन भवन के निर्माण में लगे दर्जनों श्रमिक परिवार रहते है। सिविल अस्पताल रोहडू में औसतन 500 से 600 के करीब ओपीडी रहती है। कोविड सेंटर के बन जाने से गैर कोविड मरीजों, तीमारदारों और आम जनता में भय का माहौल उत्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि वे प्रदेश सरकार से भी इस फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए आग्रह करेंगे और इस सेंटर के लिए शहर से बाहर किसी भी जगह में होटल, होस्टल, सराय, स्टेडियम, स्कूल व कालेज भवन का चयन किया जा सकता है।
The post अस्पताल छोड़ कहीं और बनाओ कोविड सेंटर appeared first on Himachal news - Hindi news - latest Himachal news.
Post a Comment