सुन्नी-शिमला ग्रामीण की नगर पंचायत सुन्नी में शुक्रवार रात्रि को गोशाला में आग लगने से लगभग 90 हजार का नुकसान हुआ है। आगजनी से गोशाला में रखे मवेशियों को अग्निशमन बल की कुशलता से सकुशल बचाया गया। गोशाला में तीन बड़ी जर्सी गाएं एवं दो बछडि़यों समेत पांच मवेशी रखे गए थे। जिन्हें सकुशल बचाया गया है। एक बछड़ी को चोटें आई है, जिसका मौके पर ही पशु चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया। हालांकि आग लगने का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि आग शॉट सर्किट के कारण लगी है। समय रहते अग्निशमन बल घटनास्थल पर पहुंच गया। इसके चलते आसपास के रिहायशी मकान आग की भेंट चढ़ने से बच गए। साथ ही करोड़ों रुपए की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि को ऋतु राज निवासी सुन्नी की गोशाला में अचानक आग लग गई। परिजनों एवं स्थानीय लोगों को आगजनी की सूचना मिलते ही लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा आग बुझाने की कोशिश करने लगे। घास एवं लकडि़यों में आग पकड़ते ही आग ने भयंकर रूप धारण कर दिया। इसी बीच सुन्नी स्थित अग्निशमन चौकी को सूचना दी गई। अग्निशमन चौकी प्रभारी इंद्रदेव की अगवाई में अग्निशमन दस्ता तुरंत घटनास्थल पर पंहुचा तब तक गोशाला के तीन कमरों में फैली आग से 50 कडि़यां, मवेशियों के लिए रखा घास एवं तूड़ी आगजनी की भेंट चढ़ गया। घटना से लगभग 90 हजार रुपए का नुकसान आंका गया है, जबकि साथ लगते मकानों एवं मवेशियों को बचाया गया। बचाई गई संपति एक करोड़ के आसपास थी। वहीं सुन्नी पशु चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक मधुर गुप्ता अपने सहयोगियों के साथ रात को घटनास्थल पर पहुंच कर मवेशियों का उपचार किया।
The post गोशाला में लगी आग appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment