चैरी के मुंहमांगे दाम

नारकंडा-प्रदेश में लगे लॉकडाउन के चलते क्षेत्र के बागबानों को चैरी सहित तैयार हुए स्टोन फ्रूटों को बेचने की चिंता सता रही थी। ऐसे में सरकार व एपीएमसी की पहल पर जिला शिमला में विभिन्न मंडियों को आढ़तियों ने स्टोन फू्रट की खरीद के लिए खोल दिया है। जिसके चलते नारकड़ा की एगमा मंड़ी में भी चैरी की खरीद चल रही है। चैरी का एक डिब्बा 100 से लेकर 180 रुपए तक बिक रहा है, जिस कारण से बागबान भी खुश है। इन दिनों मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में चैरी का सीजन शुरू हो चुका है। क्षेत्र के कोटगढ,़ भुट्टी, कुमारसैन, भड़गांव, बगारी, बाहली, छविशी, सांगरी आदि क्षेत्रों में चैरी का सीजन पूरे यौवन पर है। बागबान विकास कंवर, राकेश मैहता, रजत भैक, दिनेश ग्रैक, निकैश चौहान आदि का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान उनको अपनी फसल बेचने की परेशानी सता रही थी, पर एगमा मंडी ने नारकंडा में मंडी खोल कर उन्हें राहत प्रदान की है।

The post चैरी के मुंहमांगे दाम appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews