पेंशनधारक डाक या ई-मेल से भेजें वार्षिक पहचान प्रमाण पत्र

शिमला-रक्षा सेवाओं के सभी पेंशन/पारिवारिक पेंशनर जिनकी वार्षिक पहचान मई 2020 में होनी है, वे ई-मेल या डाक के माध्यम से अपने सत्यापित प्रमाण पत्र भेज सकते हैं। रक्षा पेंशन संवितरण अधिकारी शिमला राजीव गर्ग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रक्षा सेवाओं के सभी पेंशन/पारिवारिक पेंशनरों जिनकी वार्षिक पहचान मई 2020 में होनी है। ऐसे सभी पेंशनर अपने गांव के सरपंच, ग्राम सचिव, बैंक मैनेजर, नगर निगम के म्युनिसिपल काउंसलर या किसी भी राजपत्रित अधिकारी से अपना जीवन प्रमाण-पत्र सत्यापित करवा कर इस कार्यालय को डाक या ई-मेल  pdoshimla.cgda@nic.in पर भिजवा सकते है, ताकि उनकी मासिक पेंशन सुचारू रूप से जारी रहे। उन्होंने बताया कि ई-मेल द्वारा जीवन प्रमाण-पत्र भेजने के बाद डाक द्वारा मूल जीवन प्रमाण भी आवश्यक प्रेषित करें। इसके लिए उन्हें कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है। किसी भी जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 0177-2807714 अथवा मोबाइल नंबर 81729-29309 पर संपर्क करें।

The post पेंशनधारक डाक या ई-मेल से भेजें वार्षिक पहचान प्रमाण पत्र appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews