चिड़गांव में खुलेगा फायर ब्रिगेड

रोहडू-रोहडू उपमंडल के अंतर्गत पेखा पंचायत के शिष्टवाड़ी गांव में आगजनी की घटना के बाद प्रदेश सरकार की ओर से शिक्षा, कानून एवं संसदीय मामले मंत्री सुरेश भारद्वाज ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीडि़तों का दर्द जाना। इस अवसर पर उन्होंने पीडि़त परिवारों के प्रति दुख की घड़ी में सरकार की ओर से हर संभव मदद की बात भी कही। इस मौके पर पीडि़त परिवारों को रेडक्रॉस के सौजन्य से एक तिरपाल व बरतन सेट भी भेंट किया गया। इस मौके पर उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति राहत कार्यों की सराहना करते हुए पंचायत प्रतिनिधियों को ऐसी घटनाओं के प्रति जागरूक रहने का सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि गांव के सभी लोग आधुनिकता के साथ प्राकृतिक घटनाओं के प्रति भी सजग रहें। शिक्षा मंत्री ने बताया कि रोहडू मंे दमकल केंद्र होने से चिड़गांव के दूरदराज के क्षेत्र काफी दूर हो जाते है। जहां पर दमकल वाहनों को पहुंचने में काफी समय लग जाता है। चिड़गांव में दमकल केंद्र खोले जाने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी है, जिसे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गंभीरता से लिया है। वहीं शिक्षा मंत्री ने आग से पीडि़त परिवार व जिंदा जले युवक के परिवार के पास पहुंच कर सांत्वना भी दी। सरकार की हर संभव मदद एवं समाज के सहयोग से प्रभावितों के आशियानों को जल्द बनाए जाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों मंे पक्के मकान यहां की जीवन शैली के लिए उपयुक्त नहीं होते है। वहीं शिक्षा मंत्री ने मौके पर ही पीडि़त परिवारों के पुनर्वास के लिए वन विभाग के अधिकारियों को नियमों के अनुरूप प्रति प्रभावित परिवार को टीडी प्रदान करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही खंड विकास अधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत करने के भी आदेश दिए हैं। इस मौके पर उन्होंने पेखा पंचायत के विभिन्न गांवों को जोड़ने वाली सड़क के कार्य जल्द पूरा कराने के लिए भी अधिकारियों को आदेश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अंबोट से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पेखा तक बन रही सड़क के कार्य शुरू करने के भी आदेश दिए। उन्होंने बताया कि इस सड़क के बनने से स्कूल के लिए स्वीकृत भवन के कार्य जल्द शुरू हो पाएंगे। इस अवसर पर एसडीएम रोहडू बीआर शर्मा, डीएसपी रोहडू सुनील नेगी, थाना प्रभारी चिड़गांव अश्वनी ठाकुर, तहसीलदार चिड़गांव नरोत्तम गौड, बीडीओ चिड़गांव रोशन लाल, भाजपा रोहडू मंडल अध्यक्ष बलदेव रांटा, भाजपा नेत्री शशी बाला, महामंत्री शशि रावत, सुधीर चौहान, एफएसी छौहारा अध्यक्ष दलीप नेगी, दिनेश रतवान, गोपाल नेगी, पेखा पंचायत प्रधान नरेंद्र डेरवान, कुलदीप कुल्ला, विनोद बुशेहरी, सुहागमल रूपटा मौजूद रहे।

The post चिड़गांव में खुलेगा फायर ब्रिगेड appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews