मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने आज उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करते हुए राज्य के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि देश के अन्य हिस्सों से प्रदेश में आने वाले लोग होम क्वारंटीन के दौरान क्वारंटीन मानदंडों का पालन करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों के सक्रिय सहयोग और प्रदेश सरकार के सामूहिक प्रयासों के कारण, हिमाचल प्रदेश जल्द ही कोरोना मुक्त राज्य बन जाएगा। इसलिए प्रदेश में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर कड़ी निगरानी रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह पंचायती राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी होगी कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके गांव/वार्ड में प्रवेश करने वाले लोग होम क्वारंटीन का सख्ती से पालन करें।
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा कि विशेष रूप से रैड या ऑरेंज जोन से आने वाले लोग होम क्वारंटीन का पालन करते हुए अपने घर के लोगों के साथ भी सामाजिक दूरी बनाए रखें। राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि देश के अन्य हिस्सों में फंसे राज्य के लोगों को हरसंभव सहायता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यह उनकी नैतिक जिम्मेवारी है कि वे राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें और होम क्वारंटीन के दौरान पूरी तरह सहयोग करें।
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा कि ट्राई-सिटी क्षेत्र में फंसे 1314 लोगों को 51 बसों में वापस प्रदेश में लाया गया, जिनमें कांगड़ा जिले के 609, हमीरपुर जिले के 335, ऊना जिले के 132 और चंबा जिले के 238 लोग शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश के लोगों को राज्य में वापस लाने के लिए यह सबसे बड़ा अभियान था। ट्राई-सिटी में फंसे अन्य जिलों के और लोगों को भी कल वापस लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन सभी की किसी भी आईएलआई के लक्षणों की चिकित्सा जांच की जाएगी और उसके उपरान्त ही होम क्वारंटीन में रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा कि विशेष रूप से ग्रीन जोन में आर्थिक गतिविधियां शुरू की गई हैं और आवश्यक वस्तुओं तथा कृषि उपकरणों की सुचारू आवाजाही पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू के दौरान दुकानों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी गई है, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि प्रभावी सामाजिक दूरी बनी रहे और सभी फेस मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करे। मुख्य सचिव अनिल खाची ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को उनकी यात्रा के सम्पूर्ण ब्यौरे के उपरान्त घर जाने की अनुमति दी जाएगी, जहां उन्हें होम क्वारंटीन पर रखा जाएगा। पुलिस महानिदेशक एस.आर. मरड़ी, अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार और आर.डी. धीमान, प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू ने कहा कि कर्फ्यू में छूट के दौरान शराब की दुकानें खुली रहेंगी परन्तु बार और अहाते बंद रहेंगे।
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि जो लोग हिमाचल प्रदेश में आना चाहते हैं या हिमाचल प्रदेश से बाहर जाना चाहते हैं और उनके पास वाहन नहीं है तो ऑनलाइन पोर्टल http://covid19epass.hp.gov.in पर पंजीकरण करें तथा COVID ePass के लिए आवेदन न करें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास वाहन है और वे हिमाचल प्रदेश में आना चाहते हैं या हिमाचल प्रदेश से बाहर जाना चाहते हैं तो वह भी इसी पोर्टल http://covid19epass.hp.gov.in पर ePass के लिए आवेदन करें।
पंजीकरण के आधार पर बनाई जाएगी आवाजाही की उचित व्यवस्था
इस पोर्टल पर पंजीकरण के आधार पर ही प्रदेश सरकार को यह जानकारी प्राप्त होगी कि प्रदेश के लोग किन-किन स्थानों पर फंसे हैं तथा वे प्रदेश में वापस आना चाहते हैं। इसी तरह सरकार को यह भी पता चलेगा कि अन्य प्रदेशों के कितने लोग हिमाचल से अपने राज्यों को जाना चाहते हैं। इसी पंजीकरण से प्राप्त सूचना अनुसार ही प्रदेश सरकार उनकी आवाजाही की उचित व्यवस्था करेगी। प्रदेश सरकार ने फंसे हुए लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं, जो इस कार्य के लिए सम्बन्धित राज्यों से समन्वय करेंगे।
उक्त सभी लोगों से अनुरोध है कि अपनी आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारियों से सीधे संपर्क करने की बजाय उक्त पोर्टल http://covid19epass.hp.gov.in पर अपना पंजीकरण अवश्य करें ताकि पंजीकरण उपरांत आपकी सहायता की जा सके। अगर आपको उक्त पोर्टल पर पंजीकरण के सम्बन्ध में किसी भी तरह की समस्या या असुविधा हो रही हो अथवा अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप ई-मेल आईडी cmhpcovid@gmail.com व हेल्पलाईन नम्बर- 18001808185, 0177-2659791 (प्रातः 7 बजे से रात 10 बजे), 0177-2626076, 2626077 (प्रातः 8 बजे से रात 10 बजे), 0177-2622204, 0177-2629688, 0177-2629939, टोल फ्री-1070 (प्रातः 7 बजे से रात 10 बजे तक) पर सम्पर्क कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर दी मीडिया कर्मियों को बधाई
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने आज ‘‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस’’ के अवसर पर मीडिया कर्मियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि यह दिन हमें मीडिया का सम्मान करने के लिए प्रेरित करता है और प्रेस की स्वतंत्रता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करता है। उन्होंने कहा कि यह दिवस मीडिया कर्मियों में प्रेस की स्वतंत्रता और व्यावसायिक नैतिकता के मुद्दों को भी दर्शाता है और प्रेस की स्वतंत्रता के मूल सिद्धांतों का उत्सव मनाने का भी अवसर है। मुख्यमंत्री ने कोविड़-19 महामारी के दौरान जिम्मेदार रिपोर्टिंग के लिए भी मीडिया का धन्यवाद किया।
मुख्यमंत्री ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर दी मीडिया कर्मियों को बधाई
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने आज ‘‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस’’ के अवसर पर मीडिया कर्मियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि यह दिन हमें मीडिया का सम्मान करने के लिए प्रेरित करता है और प्रेस की स्वतंत्रता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करता है। उन्होंने कहा कि यह दिवस मीडिया कर्मियों में प्रेस की स्वतंत्रता और व्यावसायिक नैतिकता के मुद्दों को भी दर्शाता है और प्रेस की स्वतंत्रता के मूल सिद्धांतों का उत्सव मनाने का भी अवसर है। मुख्यमंत्री ने कोविड़-19 महामारी के दौरान जिम्मेदार रिपोर्टिंग के लिए भी मीडिया का धन्यवाद किया।
courtesy: CMO Himachal Pradesh
Post a Comment