रामपुर बुशहर में पहले दिन सोशल डिस्टेंसिंग की खूब उड़ीं धज्जियां, शहर की तरफ दौड़े चले आए लोग
रामपुर बुशहर-कहीं लोगों को यह छूट देना मंहगा न पड़ जाए। जिस तरह से छूट के पहले दिन रामपुर का हाल था वह चौंकाने वाला दिखा। सोशल डिस्टेसिंग का कहीं भी पालन नहीं हो रहा था। हर तरफ लोगों की भारी भीड़ दिखी। बैंक, एटीएम, दुकानों में, सड़कों पर लोग ऐसे इकठ्ठा होकर चल रहे थे कि मानो कुछ हुआ ही न हो। जिस तरह से पहले दिन बाजार खुला उसकी खबर को सुनकर लोग दौड़े चले आए। गाडि़यों की लंबी कतार उसी तरह से लग गई जैसे अमूमन रामपुर में देखने को मिलती थी। किसी भी तरफ देखकर ये नहीं लग रहा था कि रामपुर के लोगों को भी कोरोना जैसे वैश्विक बीमारी का खौफ हो। अगर पहले दिन की ऐसी तस्वीर दिखी तो आने वाले दिनों में लोगों की ज्यादा भीड़ होना स्वाभाविक है। बसें भले ही नहीं चल रही लेकिन लोग छोटी गाडि़यों में रामपुर पहुंच रहे है। ऐसे में आम लोग सोशल डिस्टेसिंग की पालना सख्ती से नहीं कर पा रहे है। जिससे इस भयकर बीमारी के फैलने का अंदेशा भी बढ़ गया है। अगर इस बीमारी से सभी को बचाना है तो सभी को सोशल डिस्टेसिंग की पालना करनी होगी। लेकिन सभी लोग इस जल्दी में है कि उन्हें दो बजे से पहले रामपुर से सामान लेकर निकलना है। सबसे ज्यादा भीड़ बैंकों के बाहर दिख रही है। अब इस स्थिति को बेहतर करने के लिए प्रशासन क्या रणनीति बनाएगा ये फिलहाल कहना मुश्किल है। लेकिन आम आदमी इस लाइलाज बीमारी के डर को भूल रहे है। यानी आम लोगों की ये भूल अन्य लोगों को मुश्किल में डाल सकती है। लोगों का कहना है कि काफी समय के बाद मार्केट के खुलने पर लोगों की भीड़ उमड़ी है जो धीरे धीरे कम हो जाएगी।
The post कहीं महंगा न पड़ जाए कर्फ्यू में छूट देना appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment