संकट में एक माह से फूड वैन लगाकर जगह-जगह पर जाकर दे रहे शुद्ध खाना
रामपुर बुशहर-रामपुर स्थित महावीर मंदिर कमेटी ने इस संकट के दौर में ऐसी मिसाल दी है, जो काबिलेतारिफ है। उक्त मंदिर कमेटी पिछले एक माह से हर दिन गरीबों और कोरोना वॉरियर्ज को मुफ्त में खाना खिला रही है। इतना ही नहीं, महावीर मंदिर कमेटी ने फूड वैन लगाकर अपनी सेवाओं को निरतंर जारी रखा है। हर दिन ये फूड वैन खनेरी अस्पताल से लेकर नोगली तक खाना परोसती है, जहां इस दौरान कमेटी के सदस्य गरीब लोगों को खाना खिला रहे है, वहीं दूसरी और इस संकट की घड़ी में जगह-जगह अपनी सेवाएं दे रहे कोरोना वॉरियर्ज को भी गर्म और शुद्ध खाना खिलाया जा रहा है। इनमें अस्पताल में काम करने वाले स्वास्थ कार्यकर्ता, नाकों में तैनात पुलिस कर्मी, स्थानीय प्रशासन के कार्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे कर्मी शामिल है। मंदिर कमेटी के सदस्य हर दिन सभी को निःस्वार्थ भाव से खाना खिला रहे है, जहां प्रदेश व देश के लोग किसी न किसी रूप में इस महा संकट के दौर में सहायता कर रहे है। मंदिर कमेटी के सदस्य धु्रव शर्मा ने कहा कि कमेटी अपने स्तर पर खाने का पूरा खर्चा वहन कर रही है। मंदिर कमेटी द्वारा चलाई जा रही फुड वेन का मुख्य मकसद इस विकट समय में सभी को खाना खिलाना है, ताकि काई भूखा न सोए। वहीं, जो इस विकट समय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, वह भी खाली पेट न भटके। श्री शर्मा ने कहा कि नाको में पुलिस दिन-रात अपनी सेवाएं दे रही है, जहां पर खाने का कोई इंतजाम नहीं है। ऐसे में मंदिर कमेटी वहां पर जाकर खाना खिला रही है। नगर परिषद् के सफाई कर्मियों को भी मंदिर कमेटी खाना खिला रही है।
The post महावीर कमेटी खिला रही फ्री खाना appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment