शिमला-करीब एक माह से ज्यादा समय के बाद शिमला के बाजार जब खुले, तो शिमलावासी सोशल डिस्टेंसिंग ही भूल गए। शहर में जहां-जहां दुकानें खुली, वहां-वहां लोगों का ऐसा हुजूम उमड़ा, जैसे कई दिनों बाद आजादी मिली हो। लोअर बाजार, मॉल, रिज, बस स्टैंड, संजौली, और कई अहम मार्केट के बाहर लोगों की जमकर भीड़ लगी थी। ज्यादातर शहर के ठेको के बाहर शराब खरीदने के लिए भी लोगों की भीड़ देखने को मिली। शहर के कई जगहों पर लोगों की इस भीढ़ को काबू पाने में प्रशासन भी सफल नहीं हो पाया। बार-बार प्रशासन के समझाने के बाद जब लोअर बाजार जैसी मार्केट में भी सोशल डिस्टेंसिंग लोग नहीं कर रहे थे, तो प्रशासन ने भी हार मान ली। बता दें कि घरों से इतने समय बाद निकलने के बाद लोगों में ऐसी होड़ सामान लेने को थी, कि वह प्रशासन के अधिकारियों के साथ भी तू-तू मैं-मैं करने में पीछे नहीं हट रहे थे। हांलाकि आज पहले दिन पहाड़ी की ओर स्थित दुकानें खुली रही। पूरी दुकानें फिर भी नहीं खोली गई। शहर के बड़े दुकानदारों पूरी तरह से बाजार सेनेटाइज करवाए। वहीं जो भी ग्राहक आ रहे है, उन्हें सेनेटाइज करवाया गया। कई दुकानदार तो ग्राहकों को बाहर ही सामान दे रहे थे। इस तरह से पहले दिन पांच घंटे दुकानें खुली रखने की राहत के बाद लोग शिमला में काफी भीढ़ देखने को मिली। इन तस्वीरों से आप अंदाजा लगा सकते है, कि अगर लोगों ने ढील के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के महत्त्व को नहीं समझा, तो आने वाले समय में इसके बूरे परिणाम सामने आ सकते हैं। बता दें कि सोमवार को शिमला की तस्वीर लॉकडाउन में ढील के बाद अजीबों गरीब देखने को मिल रही थी। अगर रोज की तरह लोगों की यह भीड़ कम नहीं हुई, तो आने वाले समय में यह खतरा और भी बढ़ सकता है।
जिला प्रशासन की तैयारियां नजर आई फेल
बता दें कि एक माह बाद जिला प्रशासन ने पूरे बाजार खोलने का फैसला तो ले लिया, लेकिन इससे उलझन की स्थिति भी बनी रही। बता दें कि लोअर बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जिला प्रशासन दूकानदार व लोगों के उपर कोई भी कार्रवाई नहीं कर पाएं।
ग्रीन सिटी शिमला को रखें सुरक्षित
शिमला शहरी उपमंडलाधिकारी नीरज चांदला ने कहा कि ग्रीन सिटी शिमला को सेफ व सुरक्षित रखे। उन्होंने शिमला की जनता से आह्वान किया है कि लॉकडाउन की ढील का फायदा न उठाएं, और बेवजह घर से न निकले। एसडीएम ने शिमला व्यपारमंडल को आदेश दिए है कि दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग रखना उनकी जिम्मेदारी है। इसके साथ ही अगर कोई दुकानदार इसकी अनुपालना करते है, तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
The post बाजार खुले, सोशल डिस्टेंसिंग भूला शिमला appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment