रामपुर के लोगों ने सरकार से लगाई गुहार; बोले, सुविधाओं का है अभाव
रामपुर बुशहर-बाहरी राज्यों से जो भी घर वापसी हो रही है, उन्हें घर न भेज कर रामपुर में बने क्वांरटाइन सेंटर में ही रखा जाए। महावीर मंदिर कमेटी रामपुर ने एसडीएम रामपुर से गुहार लगाई है कि बाहर से आने वाले सभी लोगों को रामपुर के आसपास ही क्वारंटाइन किए जाने को व्यवस्था होनी चाहिए । कमेटी का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के पास सुविधाओं का अभाव रहता है। ऐसे में परिवार के बीच क्वारंटाइन की प्रक्रिया का सही तरीके से पालन नहीं हो सकता। साथ ही मांग की है कि इन सभी लोगों को घर-घर जाकर टेस्ट भी किया जाए। कमेटी ने उपमंडलाधिकारी रामपुर के सौजन्य से प्रदेश मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिसमें मांग की गई कि जो लोग प्रदेश के बाहर से रामपुर आ रहे हैं। उन्हें उनके घरों की बजाए रामपुर में खाली पड़े भवनों में क्वांरटाइन किया जाए। ध्रुव शर्मा, सुरेंद्र महाजन, सुशील बॉबी, पवन लाल गुप्ता और आदर्श शुक्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश से बाहर फंसे लोगों को घर वापस लाने का सही निर्णय लिया है। जिसके बाद रामपुर उपमंडल में भी दर्जनों युवाओं की घरों को वापसी हुई है। लेकिन उन्हें घरों में क्वांरटाइन करने के लिए प्रक्रिया सही नहीं है। बाहर से आने वाले सभी लोगों की चंडीगढ़ और शोघी में जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी रामपुर में स्थिति में सामान्य बनी हुई है। यदि जरूरी हुआ तो चिहिन्त भवनों में भी बाहर से आने वालों को क्वारंटाइन किया जाएगा।
The post घर से पहले भेजो क्वांरटाइन सेंटर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment