इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन पर भेजे जाएंगे रेड जोन से पहुंचे लोग

रामपुर बुशहर-होम क्वारंटीन पर भेजे गए लोगों द्वारा लगातार उल्लंघना करने की शिकायतें मिलने के बाद सरकार और जिला प्रशासन ने रेड जोन से जिला के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचने वाले लोगों को 14 दिन के इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन पर भेजने का निर्णय लिया गया है। अब इन लोगों को अब 14 दिन यहीं बिताने होंगे। गौर हो कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से संबंधित प्रशासन को होम क्वारंटीन की अवहेलना करने की शिकायतें मिल रही थी। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार ने इन्हें होम क्वारंटीन करने का निर्णय लिया था, लेकिन क्वारंटीन के नियमों को ताक पर रखकर कई लोग इधर-उधर घूम रहे हैं, जिसके चलते लोगों में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। होम क्वारंटीन के सभी नियमों का पालन करना भी कई स्थानों पर मुश्किल बना हुआ है। इस संबंध में उपायुक्त ने जिला शिमला के सभी उपमंडलाधिकारियों को समुचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश जारी किए हैं। एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान ने बताया कि 12 मई सुबह छह बजे के बाद उपमंडल में रेड जोन से पहुंचने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटीन किया जाएगा। उन्हें यहीं 14 दिन का क्वारंटीन पूरा करने होगा। प्रशासन ने इन लोगों के रहने के लिए पहले से ही स्कूलों और विभिन्न भवनों का अधिग्रहण किया है।

The post इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन पर भेजे जाएंगे रेड जोन से पहुंचे लोग appeared first on Himachal news - Hindi news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews