प्रदेश विवि की एसएफआई इकाई ने सरकार से लगाई गुहार, बाहर फंसे छात्रों को घर तक पहुंचाने और फीस माफ करने की भी रखी मांग
शिमला-एसएफआई हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी ने संकट की इस घड़ी में छात्रों के समक्ष आने वाली समस्याओं के बारे में अवगत करवाया है। एसएफआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि पूरा विश्व करोना महामारी की चपेट में है। हमारा प्रदेश भी इसकी जकड़न से मुक्त नहीं है ,लगातार मामले सामने आ रहे हैं। पूरा देश लॉकडाउन के अंतर्गत इस महामारी से निपटने के लिए तत्पर है। इसी स्थिति में प्रदेश में छात्रों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि एसएफआई एक प्रगतिशील और जिम्मेदार छात्र संगठन होने के नाते इस लड़ाई में सरकार के साथ विभिन्न गतिविधियों में अपना योगदान सुनिश्चित कर रही है। लेकिन छात्रों को पेश आ रही दिक्कतों को चिन्हित कर सरकार के समक्ष रखना एसएफआई का प्राथमिक दायित्व है , ऐसे में एसएफआई का मानना है कि प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षाओं से संबंधित जो आदेश जारी किए गए है वो काल्पनिक है उस पर पुनर्विचार किया जाए। जब तालाबंदी को 17 मई तक बढ़ाया गया है तो इस बीच प्रवेश प्रकिया पूरी तरीके से बाधित रहेगी, क्योंकि बाजार बंद होने की वजह से सभी साइबर सेल भी बंद है, ऐसे में कोई छात्र प्रवेश प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन सकता है। ऐसे में छात्रों ने मांग की है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा जो पीजी कक्षाओं के लिए 500 से 1000 रुपए तक का जो शुल्क लिया जा रहा है उसे माफ कर दिया जाए, क्योंकि इस भीषण महामारी के चलते अभिभावकों की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से डगमगा गई है। एसएफआई कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि प्रदेश में छात्रों को लंबित पड़ी छात्रवृत्ति का जल्द भुगतान किया जाए, और इसके अतिरिक्त स्नातक, स्नातकोत्तर तथा शोधार्थी छात्रों को विशेष भत्ता देने की घोषणा की जाए, ताकि छात्र अपनी जरूरी शैक्षणिक वस्तुओं को खरीदने के लिए समर्थ हो सके। इसके अलावा मांग की गई है कि सभी छात्रों को वापस घरों तक सुरक्षित पहुंचाया जाए। एसएफआई ने सरकार से उम्मीद उठाई है कि उक्त मांगों पर विस्तृत परिचर्चा करके छात्र हितैषी निर्णय लेगी। एसएफआई राज्य अध्यक्ष रमन थारटा ने कहा कि प्रदेश सरकार को वैश्विक महामारी के इस दौर में छात्रों को अंतरिम राहत के तौर पर ये मांगे मान कर अपने छात्र हितैषी होने का प्रमाण देने की जरूरत है।
The post लॉकडाउन के बीच छात्रों की तरफ भी ध्यान दे सरकार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment