खनेरी अस्पताल में दो युवक आइसोलेट

बीबीएन से घर लौटे हैं दोनों, खांसी-जुकाम होने पर प्रशासन ने लिए कोरोना के सैंपल, आज आएगी रिपोर्ट

रामपुर बुशहर-बीबीएन से घर लौटे दो युवक खनेरी अस्पताल में भर्ती किए गए है। इन दोनों को अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन रूम में रखा गया हैं। ये दोनों युवक निरमंड खंड के खरगा पंचायत से संबंधित है। जानकारी के मुताबिक ये दोनों कुछ दिन पहले बीबीएन से आए थे। दोनों को होम क्वारंटाइन में रखा गया था। सोमवार को जब दोनों युवकों की तबीयत बिगड़ी तो उन्होंने तुरंत एंबुलेंस मंगवाई और खनेरी अस्पताल पहुंच गए। दोनों के सैंपल लेकर आईजीएमसी शिमला भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को मिलेगी। सोमवार को दो युवक जो 18-20 वर्ष के बताए जा रहे रामपुर के खनेरी अस्पताल पहुंचे। ये दोनों युवक चार दिन पहले बद्दी बरोटीवाला से निरमंड तहसील की खरगा पंचायत पहुंचे थे। घर पहुंचने से पहले दोनों युवकों की तहसील मुख्यालय में स्क्रीनिंग की गई थी और इसके बाद उन्हें 14 दिन के होम क्वारंटाइन पर भेज दिया गया था। सोमवार को जब इन दोनों की तबीयत बिगड़ी तो उन्होंने तुरंत 108 एंबुलेंस मंगवाई और खनेरी अस्पताल पहुंच गए। यहां डाक्टरों ने दोनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया और दोनों के सैंपल लेकर आईजीएमसी शिमला भेज दिए, जिसकी मंगलवार को रिपोर्ट आएगी। इन दोनों में से एक मरीज को खांसी-जुकाम जबकि दूसरे मरीज को पेट संबंधित रोग के लक्षण पाए गए हैं, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर दोनों का कोरोना टेस्ट होना अनिवार्य है। इस मामले के बाद क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं। खरगा पंचायत के प्रधान मोतीराम का कहना है कि इन दोनों युवकों को होम क्वारंटाइन किया गया था। ऐसे में घर से अन्य सदस्यों को अभी इनसे मिलने की मनाही थी। खनेरी अस्पताल के एमएस नरेंद्र मेहता ने बताया कि बद्दी से लौटे दो युवकों को अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। दोनों की जांच कर सैंपल लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट मंगलवार को आईजीएमसी शिमला से पहुंचेगी।

The post खनेरी अस्पताल में दो युवक आइसोलेट appeared first on Himachal news - Hindi news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews