कोरोना के बीच कर्फ्यू में मिली ढील से लोगों को मिली राहत, पुलिस लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए कर रही जागरूक
शिमला-शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में मंगलवार को काफी चहल पहल दिखी। इसके अलावा शिमला पुलिस शहरभर में लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह पर तैनात है। लोगों को सामाजिक दूरी बनाकर रखने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। शिमला में पिछले काफी समय बाद रौनक जो है वह इन दिनों देखने को मिली लोग अपने घरों से बाहर निकले और अपने कार्यालय पैदल चल कर पहुंचे। ऐसे में आम जनता का कहना है कि उन्हें काफी पैदल चल कर अनपे कार्यालय स्थल पहुंचना पड़ रहा है। लोगों को भी यह कहना है कि जब तक हिमाचल में कोरोना वायरस का खतरा टल नहीं जाता तब तक तो यहां लोकडाउन रहना चाहिए। वहीं हिमाचल में पिछले कल कोरोना के जो मामले सामने आए है उससे लोगों में एक बार फिर से दहशत फेल चूंकि है। लोगों को अब डर सताने लग गया है कि शिमला में जिस तरह से कर्फ्यू में जो ढील बढ़ाई गई है। उसे आने वाले समस में कोई परेशानी न खड़ी हो। फिलहाल शिमला शहर के लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी जागरूक नजर आ रहें है। जिस तरह से सरकार के निर्देश दिए जा रहें उनकी पालना की जा रही है। शिमला के बाजारों में मंगलवार को भी काफी भीड़-भाड़ देखने को मिली मंगलवार को दूसरा दिन था जब शहर के बाजार खोले गए थे। इसके लिए जिला प्रशासन और शिमला पुलिस ने पूरे माल रोड को वन-वे किया गया था। ताकि बाजार में आने जाने वाले लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखें। शिमला पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए पूरे माल रोड से लेकर लोअर बाजार, रिज मैदान में पुलिस कर्मी राउड लगा रहें है। पैदल चलने वाले लोगों पर नजर रखें हुए है और लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
The post रिज पर चहल-पहल, तो माल रोड पर फिर लौटी रौनक appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment