रोहडू-रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र के कुछ इलाके में हुई ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने खेद प्रकट किया है और सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि इस ओलावृष्टि से हुए नुकसान हुआ है उसका आलाकन किया जाए और बागबानों को सप्रये की दवाई उपलब्ध कराई जाए । विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा कि ओले से हुए नुकसान का जल्द से मुवावजा दिया जाए और सरकार को एन्टी हेल नेट पर दिए जाने वाली सबसिडी के फंड को बढ़ाना चाहिए, ताकि जिन बागबानों की नेट की सबसिडी नही मिली है वह जल्द से मिल सके। विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा ओले से बचने के लिए एंटी हेल नेट ही सबसे कारगार साबित हो रही है। रविवार को खगटेडी पंचायत, कुई भलाड़ा, बशला, जगोठी, भमनोली, ब्रासली कलोटी डिसवानी, सीमा रनटाडी पंचायत के कुछ क्षेत्रों ने भारी ओलावृष्टि होने से सेब की फसल के साथ चेरी, मटर वह अन्य फसलें खराब हुई हैं।
The post विधायक ने किसानों के हित में उठाई आवाज appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment