पीडब्ल्यूडी ने शुरू किए 63 करोड़ के काम

 786 श्रमिकों को दिया विभाग ने काम; सड़कों पर दिखने लगे विभाग के मजदूर, शिमला, सोलन व सिरमौर में चल रहे हैं विकास कार्य

शिमला-लॉकडाउन के बीच पटरी पर धीरे-धीरे लौट रही जिंदगी को रफ्तार देने की कोशिश की जा रही है। सरकार ने अपने विभागों को काम शुरू करने को कहा है। इस पर प्रदेश के बड़े महकमे लोक निर्माण विभाग ने 63 करोड़ रुपए की राशि के काम शुरू कर दिए हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में लोग यातायात के साथ अन्य सुविधाओं के लिए पूरी तरह सड़कों पर निर्भर हैं तथा सड़कें पहाड़ी जन-जीवन की भाग्य रेखाएं हैं। सड़कों के माध्यम से ही किसान तथा व्यापारी बाजारों तक आपूर्ति पहुंचाते हैं तथा लोगों को सभी प्रकार की वस्तुएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। पीडब्ल्यूडी प्रदेश के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है तथा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने और लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने में सहायता करता है। कोविड-19 के दृष्टिगत लोक निर्माण विभाग ने प्रदेश सरकार से कार्य आरंभ करने की अनुमति मिलते ही एक साथ करोड़ों रुपए के कार्य आरंभ कर न केवल विकास की नींव को मजबूत करना आरंभ किया है अपितु प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति भी प्रदान की है। प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत विभिन्न विभागों को सभी एहतियाती उपाय अपनाते हुए विभिन्न विकास कार्य आरंभ करने की अनुमति प्रदान की है।  वहीं जरूरतमंद एवं गरीब व्यक्तियों को श्रम के माध्यम से लाभ पहुंचाना भी है। सोलन जिला में लोक निर्माण विभाग ने इस दिशा में ठोस कार्य आरंभ किए हैं। जिला में 11 मई, 2020 तक लोक निर्माण विभाग द्वारा अनुमति मिलने के उपरांत लगभग 63 करोड़ रुपए की लागत से 80 निर्माण कार्य आरंभ किए गए हैं। इनके माध्यम से 786 श्रमिकों को लाभान्वित किया गया है। जिला में कोविड-19 के दृष्टिगत अनुमति मिलने के उपरांत 55 सड़क निर्माण कार्य, पांच पुल निर्माण कार्य तथा 20 भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। लोक निर्माण विभाग द्वारा सोलन शहर की यातायात संबंधी अनेक समस्याआें को दूर करने वाले तथा शिमला, सोलन एवं सिरमौर के किसानों एवं बागबानों की उपज को सुगमता से मंडियों तक पहुंचाने वाले शामती बाइपास के रूके हुए निर्माण कार्य को भी आरंभ कर दिया गया है। इस पर लगभग 16 करोड़ रुपये व्यय होंगे। शहर के साथ लगती ग्राम पंचायत कोठों में लगभग 12 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे बहुद्देशीय सभागार का निर्माण कार्य भी आरंभ हो गया है।  जिला में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 15 करोड़ रुपए के 12 विभिन्न कार्य तथा नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित लगभग 12 करोड़ रुपए के 10 आवश्यक निर्माण कार्य भी आरंभ कर दिए गए हैं। सोलन में आठ करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किए जा रहे परिधि गृह का कार्य भी आरंभ हो गया है।

क्या कहते हैं पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता

लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता कैप्टन एसपी जगोता ने कहा कि प्रदेश सरकार से अनुमति मिलने के उपरांत विभिन्न निर्माण कार्य आरंभ किए गए हैं। सभी निर्माण कार्यों में कोरोना वायरस के दृष्टिगत सामाजिक दूरी सहित अन्य नियमों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग के 290 श्रमिक जिला में सड़कों के रखरखाव के कार्य में भी संलग्न हैं। विभाग के 60 श्रमिक प्रशासन को जरूरतमंद व्यक्तियों को खाद्य सामग्री प्रदान करने में भी सहायता पहुंचा रहे हैं।

The post पीडब्ल्यूडी ने शुरू किए 63 करोड़ के काम appeared first on Himachal news - Hindi news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews