मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा है कि अपनी जान जोखिम में डालकर देश के विभिन्न राज्यों में फंसे हिमाचलियों को वापिस लाने के कार्य में लगे हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के चालकों व परिचालकों की मृत्यु होने पर उनके परिवार को सरकार ने 50 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड-19 से निपटने में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण जैसे मास्क, दस्ताने इत्यादि उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कोरोना महामारी के दृष्टिगत राजस्थान के कोटा, दिल्ली, चंडीगढ़ ट्राई सिटी-मोहाली, पंचकूला व चंडीगढ़ सहित देश के अन्य हिस्सों में भारी संख्या में फंसे हिमाचली विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश वापिस लाने में एचआरटीसी के चालकों व परिचालकों के योगदान की सराहना की है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का भी वाराणसी के विभिन्न शिक्षा संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हिमाचल प्रदेश के 22 विद्यार्थियों को सुरक्षित वापिस भेजने के प्रबन्धों के लिए आभार व्यक्त किया। इन विद्यार्थियों के वीरवार तक वापस पहुंचने की संभावना है।
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रक्षा मंत्री को लिखा पत्र, सेना कैंटीन एक्सटेंशन काउंटर खोलने का किया आग्रह
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि राज्य के उन क्षेत्रों में सेना कैंटीन एक्सटेंशन काउंटर खोले जाएं, जहां पर सैनिकों और पूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए कैंटीन की व्यवस्था नहीं है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी को लिखे पत्र में कहा है कि हिमाचल प्रदेश में बड़ी संख्या में सेवारत और सेवानिवृत सैनिक हैं, जिन्होंने देश की सेवा पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ की है। इन सैनिकों की राज्य में सेना कैंटीन, एक्सटेंशन काउंटर स्थापित करने की मांग लंबे समय से लंबित है।
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा कि पहाड़ी राज्य और कठिन भगौलिक क्षेत्र होने के कारण हिमाचल प्रदेश में पूर्व सैनिकों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं और कैंटीन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए लगभग 60 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करनी पड़ती है। सेना-कैंटीन, एक्सटेंशन काउंटर खोलने के लिए पूर्व सैनिक राज्य सरकार से निरंतर मांग कर रहे हैं। राज्य सरकार ने पूर्व सैनिकों की इस मांग की पैरवी करते हुए कहा है कि पूर्व सैनिकों की यह लम्बित मांग पूर्णतया जायज है, जिसे पूरा किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सेना के कैंटीन, एक्सटेंशन काउंटर खोलने के संबंध में केंद्रीय रक्षा मंत्रालय द्वारा आवश्यक अनुमति दिए जाने पर इसके लिए आवश्यक अधोसंरचना प्रदान करेगी।
एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड में अंशदान
जल शक्ति मंत्री श्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने आज धर्मपुर भाजपा मंडल की ओर से मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी को एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड के लिए 31,02,100 रुपये के चैक भेंट किए। हिमाचल प्रदेश मिल्कफैड के अध्यक्ष श्री निहाल चंद शर्मा ने भी विभिन्न दुग्ध सहकारी समितियों की ओर से इस फंड में मुख्यमंत्री को 18,70,883 रुपये के चैक प्रदान किए। इनमें से मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट धगवार कांगड़ा ने 98,600 रुपये, मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट चक्कर मंडी ने 5,91,602 रुपये, मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट दत्त नगर, रामपुर ने 8,23,729 रुपये, मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट नालागढ़ और नाहन ने 1,20,301 रुपये का अंशदान शामिल है।
श्री निहाल चंद शर्मा ने अपने मानदेय से 35,000 रुपये, हिमाचल प्रदेश मिल्क फैड के कर्मचारियों ने अपने एक दिन के वेतन के रूप में 89,651 रुपये, शंभू सैनी ने 51,000 रुपये और महिला मंडल कैहड़ राजगढ़, मंडी ने इस फंड के लिए 61,000 रुपये का अशंदान किया है। इस अवसर पर मिल्कफैड के प्रबंध निदेशक श्री भूपेंद्र अत्री भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
झंडूता के लोगों ने एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड में अंशदान किया
बिलासपुर जिला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री जीत राम कटवाल ने झंडूता क्षेत्र के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी को आज यहां एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅन्स फंड के लिए 1,16,59,268 रुपये के चैक भेंट किए। इनमें एक करोड़ रुपये का योगदान बाबा बालक नाथ मन्दिर न्यास, शाहतलाई की ओर से किया गया है, जबकि विधायक जीत राम कटवाल ने मार्च महीने के अपने पूरे वेतन के 2.10 लाख रुपये प्रदान किए हैं।
मन्दिर न्यास श्री नयना देवी जी ने 2.5 करोड़ रुपये का ऑनलाइन अंशदान और मन्दिर न्यास श्री लक्ष्मी नारायण जी तथा मन्दिर न्यास श्री महार्षि मारकण्डेय ने भी इस फंड में 25 लाख रुपये का अंशदान किया है। इनमें प्यारू राम सांख्यान तथा रमेश चन्द धीमान ने 51-51 हजार रुपये और कर्नल आर.एल. शर्मा ने 50 हजार रुपये का अंशदान दिया है।
हिमाचल प्रदेश नई पेंशन स्कीम के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, महासचिव भारत शर्मा, कोषाध्यक्ष शशिपाल शर्मा ने संघ के कर्मचारियों ने इस फंड के लिए 23,53,396 रुपये का अंशदान किया हैै। मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए विधायक श्री जीत राम कटवाल और झंडूता क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त किया है।
![]() |
कोरोना महामारी को हराने के लिए हम सबकी भूमिका महत्वपूर्ण है। किसी एक की लापरवाही हजारों की जिन्दगी से खिलवाड़ का कारण बन सकती है। इसलिए घर पर ही रहें, सुरक्षित रहें। |
महाराष्ट्र के नागपुर में लॉकडाउन में फंसे हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के 6 लोग लगभग दस दिनों पैदल यात्रा अथवा किसी वाहन के माध्यम से बुधवार को हिमाचल भवन, चण्डीगढ़ पहुंचे। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि चम्बा जिले के सुरेन्द्र कुमार, अजय कुमार, संजीव, सुभाष, अनूप और कमल कुमार को हिमाचल भवन पहुंचने पर प्रदेश सरकार की ओर से भोजन और ठहरने की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने दूरभाष के माध्यम से स्वयं उनसे बातचीत की है और उन्हें आगे की यात्रा के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार, इन सभी को चम्बा पहुंचाने के लिए एक टैम्पो ट्रैवलर का प्रबन्ध किया गया है जिसका पूरा खर्च प्रदेश सरकार वहन करेगी।
![]() |
संकट की इस घड़ी में मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने प्रदेशवासियों के लिए एक ढाढ़स भरा संदेश दिया है। मुख्यमंत्री जी के इस संदेश को अवश्य पढ़ें और उनके आग्रह का पालन दृढ़ संकल्प के साथ करें। |
courtesy: CMO Himachal Pradesh
Post a Comment