शिमला-नगर निगम शिमला में मंगलवार को आयुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी की बैठक की गई। बैठक में स्मार्ट सिटी के लगभग 14अलग-अलग विभाग भी मौजूद रहें। लोकडाउन के बाद यह पहली बार यह बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए हर विभाग से दो-दो अधिकारियों ने इस बैठक में भाग लिया। बैठक में पकंज राय ने सभी विभागों की अभी तक की प्रोगे्रस रिपोर्ट मांगी। अभी तक स्मार्ट सिटी के तहत क्या-क्या कार्य किए गए है उनकी प्रोग्रेस रिपोर्ट देखी गई। इसके अलावा स्मार्ट सिटी के तहत अभी तक 125 करोड़ के टेंडर अपलोड हो चुके है। बता दे कि आईजीएमसी पार्किंग पार्थ के लिए 31 मई तक कार्य को अवार्ड किए जाएंगे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अब मई माह के बाद स्मार्ट सिटी के तहत किए जाने वाले कार्य जून जुलाई माह तक धरातल पर दिखाई देंगं। इसके अलावा शहर में जो सकूलर रोर्ड पर स्मार्ट बस स्टॉप बनाए जाने थे उसके टेंडर प्रक्रिया 31 मई तक अपलोड किए जाएंगे। इसके अलावा शिमला के लोअर बाजार, राम बाजार, गंज बाजार के भी टेंडर अपलोड कर दिए गए है। इसके अलावा कृष्णानगर में बनाई जाने वाली क्लोनी के टेंडर भी 31 मई तक अपलोड किए जाएगें। बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट के लिए भी 31 मई तक टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके साथ ही शिमला में बनने वाला पहला स्मार्ट पार्क गोल पहाड़ी के लिए व रानी रांझी पार्क के लिए भी निगम ने टेंडर प्रक्रिया की जा चूंकि है। अब ऐसे में इन पार्कों का निमार्ण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
The post स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स के लिए अब 31 मई तक पूरी होगी टेंडर प्रक्रिया appeared first on Himachal news - Hindi news - latest Himachal news.
Post a Comment