शोघी-कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के मद्देनजर शोघी स्कूल भवन के कमरों में सुरक्षा की दृष्टि से यहां ऐसे लोगों व मजदूरों को रखा जा रहा है, जो चोरी-छुपे गाडि़यों में या पैदल बिना परमिशन के जिला व प्रदेश से बाहर जाने की फिराक में थे। जिला प्रशासन व सरकार द्वारा दिए दिशा-निर्देशों के हिसाब से पुलिस विभाग, पुलिस चौकी शोघी के अधिकारी शिमला के प्रवेश शोघी से लगते सड़क के विभिन्न मार्गों, रेलवे लाइन व बाहर जाने वाली विभिन्न सीमाओं में चौकसी बरती जा रही है। कभी गाडि़यों में छुपते-छिपाते, पैदल चलने वालों से आते-जाते पुलिस के अधिकारी पूछताछ व चैकिंग कर रहे हैं, ताकि बिना परमिशन व बिना बताए कोई न तो शिमला में प्रवेश कर सके और न ही बाहर जा सके। इन्हीं सावधानियों के मद्देनजर शोघी के क्वारंटाइन सेंटर में एहतियात के तौर पर रखा जाता है, ताकि महामारी कोरोना को दूर भगाया जा सके। अकसर बाहरी राज्यों के लोग चोरी-छुपे जाने की फिराक में रहते है, जिन्हें चैकिंग के दौरान पकड़ कर शोघी में रखा जा रहा है। अभी तक यहां पर 30 लोगों को रखा गया है और उन्हें 15 से 20 दिन क्वारंटाइन के बाद छोड़ा या भेजा जाता है। वहीं, यहां पर इनके खाने-पीने व ठहरने आदि की उचित व्यवस्था की गई है। सीएचसी शोघी के डाक्टर समय-समय पर इनके स्वास्थ्य की जांच भी करते रहते है। तीन लोग यहां से घर भेजे भी जा चुके हैं।
The post क्वारंटाइन सेंटर शोघी में रखे गए 30 appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment