पिछले चालीस दिन से देख रहे थे घर वापसी की राह, हिमाचल सरकार को कहा थैंक्स
नेरवा-उपमंडल चौपाल में ठेकेदारों के पास मजदूरी करने वाले 265 कश्मीरी मजदूरों को शनिवार और रविवार उनके घर भेजा गया। शनिवार को उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से 113,जबकि रविवार को 152 कश्मीरी मजदूरों की घर वापसी की गई। इन सभी मजदूरों की घर वापसी से पहले नेरवा अस्पताल में गहनता से स्वास्थ्य जांच और स्क्रीनिंग की गई, उसके बाद इन्हें शनिवार को चार और रविवार को छह बसों द्वारा जम्मू कश्मीर के बॉर्डर एरिया तक भेजने की व्यवस्था प्रशासन की देख-रेख में पूरी की गई। प्रशासन का कहना है कि जिन लोगों ने आवेदन किया था उन्हें घर भेजने की व्यवस्था की गई है, यदि कुछ अन्य लोगों के आवेदन भी आते हैं तो उनके लिए भी यह व्यवस्था की जाएगी। उधर, अपनी घर वापसी को लेकर इन कश्मीरी मजदूरों के चेहरे खिल उठे हैं। यह लोग शब्दों में अपनी खुशी व्यक्त नहीं कर पा रहे हैं। इनका खुश होना भी स्वाभाविक है, क्योंकि यह लोग कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन शुरू होने के बाद पिछले चालीस दिनों से घर वापसी की राह देख रहे थे। शनिवार को चालीसवें दिन आखिर इनकी यह इच्छा पूरी हो गई। इन लोगों के चेहरे पर जहां रोजगार छिनने का एक छिपा दुआ दर्द था, वहीं अपने परिवार के पास पहुंचने की उत्सुकता और खुशी भी झलक रही थी। घर वापसी कर रहे इन मजदूरों ने हिमाचल सरकार के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया है।
The post चौपाल से दो दिन में 265 कश्मीरी भेजे घर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment