मतियाना-कोरोना महामारी के खतरे से निपटने को प्रदेश में मुख्यमंत्री राहत कोष में विभिन्न संगठन, कंपनिया, मंदिरों सहित अन्य लोग बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे है। इसी कड़ी के तहत जिला शिमला के प्राथमिक शिक्षा खंड मतियाना के 114 अध्यापकों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दो लाख सात हजार 235 रुपए और पीएम केयर्स फंड में 18 हजार 402 रुपए की राशि का अंशदान दिया है। मतियाना खंड के अध्यक्ष चंद्रमोहन केवला ने बताया कि देश और प्रदेश में आए इस संकटकाल के दौरान महामारी से डटकर मुकाबला कर रहे स्वास्थय कर्मी, पुलिस कर्मी, मीडियाकर्मियों सहित प्रशासनिक अधिकारी और अन्य कोरोना योद्धाओं का शिक्षक संघ ने आभार व्यक्त किया है। साथ ही उनके सुरक्षित रहने की कामना की है। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान छात्रों की शिक्षा के लिए चलाई गई ऑनलाइन योजना हर घर बने पाठशाला के लिए सरकार और विभाग का आभार व्यक्त किया। हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय से प्राथमिक सहायक अध्यापकों के पक्ष में आए हुए निर्णय के संदर्भ में प्राथमिक शिक्षक संघ खंड मतियाना ने सरकार से आग्रह किया है कि प्राथमिक सहायक अध्यापकों को पहली अप्रैल 2015 से सभी वित्तीय व वरिष्ठता लाभों के साथ शीघ्रातिशीघ्र नियमित किया जाए।
The post मतियाना के शिक्षकों ने दी दो लाख 25 हजार की राशि appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment