शिमला-भारतीय स्वातन्त्रय समर.1857 के 164वें वर्ष पर डा. हेडगेवार स्मारक समिति ने शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड के 233 एसटीपी कर्मियों को कोरोना महामारी के दौरान उनके अतुलनीय सेवा कार्यों के लिए कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा। महामारी के बीच लोग तो घरों पर है लेकिन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स में कार्यरत कर्मचारी कोरोना योद्धा की तरह अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हम सभी को इनका आभारी होना चाहिए जो परदे के पीछे रहते हुए भी दिन.रात हम लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए काम कर रहे हैं। ये विचार रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघ चालक डा. वीर सिंह रांगड़ा ने डा.हेडगेवार समिति शिमला द्वारा एसटीपी वर्करों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में रखे। डा. हेडगेवार स्मारक समिति के सचिव मनोज कपूर ने बताया कि शिमला के सभी छह एसटीपी में कार्यरत 233 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। समिति के नाभा स्थित केंद्र पर 100 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही ड्यूटी में तैनात एसटीपी् लालपानी, समरहिल, बड्श, आईजीएमसी, ढली और मल्याणा के 133 कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल पर ही सम्मानित किया गया।
The post डा. हेडगेवार स्मारक समिति ने नवाजे 233 एसटीपी वर्कर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment