शिमला-शिमला का दीनदयाल उपाध्याय को कोरोना कोविड-19 का सेंटर बनाए जाने का व्यापार मंडल ने विरोध जताया है। इसी को देखते हुए शिमला व्यापार मंडल ने शनिवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने डीसी अमित कश्यप को बताया कि अस्पताल को कोविड-19 को सेंटर बनाया जाने का निर्णय गलत है। व्यापार मंडल ने जिला प्रशासन के समक्ष यह मांग रखी है कि अस्पताल कोविड-19 के लिए उचित सेंटर नहीं है। यह सेंटर वहां होना चाहिए जहां लोगों की अधिक भीड़-भाड़ न हो। साथ ही आसपास के लोगों को भी कोविड-19 के संक्रमण का कोई खतरा न हो। व्यापार मंडल का कहना है कि रिपन अस्पताल में दूरदराज से भी मरीज इलाज के लिए आते है। उन्हें यहां इलाज करवाने में अब दिक्कतें आ सकती है। इसके अलावा इस अस्पताल के साथ ही धार्मिक स्थल है यहां पर काफी संख्या में लोग आते है। अस्पताल के ठीक साथ में ही गुरुद्वारा है वहां इन दिनों गरीबों को खाना बांटा जा रहा है। शिमला में जिस तरह से इन दिनों कोविड-19 के मामलों को लेकर लोगों में खौफ का माहौल है वहीं दूसरी तरफ यदि इस जोनल अस्पताल को भी कोविड-19 सेंटर में तबदील किया जाता है तो आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है। ऐसे में व्यापार मंडल ने प्रशासन से आग्रह किया है कि सरकार रिपल अस्पताल को कोविड-19 का सेंटर न बनाया जाए। व्यापार मंडल ने कोविड-19 का सेंटर बनाए जाने का पूर्ण रूप से विरोध किया गया है और सरकार से मांग की है कि वह इस अस्पताल को कोविड-19 का सेंटर न बनाए। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने भी व्यापार मंडल को आश्वस्थ किया है कि वह सरकार के समझ इस प्रस्ताव को रखा जाएगा।
The post डीडीयू अस्पताल में कोविड-19 का सेंटर का विरोध appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment