रामपुर बुशहर-रामपुर में 130 लोग चंडीगढ़ से पहुंच चुके हैं। इन सभी को प्रशासन ने उनके घरों को भेज दिया है। अब ये सभी लोग अपने अपने घरों में होम क्वांरटाइन में रहेंगे। इनमें ननखड़ी, रामपुर, देवठी, दरकाली, ज्यूरी, सराहन, जगोरी, ज्यूरी, झाकड़ी व आसपास के लोग शामिल है। इन सभी लोगों की शिमला स्थित शोधी में वैसे स्वास्थ जांच तो हुई है लेकिन अगले 14 दिनों तक इन सभी पर स्वास्थ विभाग की निगाहें होगी। प्रशासन ने इन बाहरी राज्यों से आए लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने की सख्त हिदायत तो दी है वहीं पुलिस व पंचायत नुमाइदों को इन पर नजर रखने के भी आदेश जारी किए है। लेकिन शहर व ग्रामीण क्षेत्रों का रहन सहन अलग होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में होम क्वारंटाइन की पूरी पालना होगी। इस पर संशय कायम है। जानकारी के मुताबिक पहले दिन ही कई लोग अपनी खेतों की सैर करने निकल पड़े। जो कि नियमों के खिलाफ है। अभी तो सब कुछ सही चल रहा है लेकिन इन बाहरी राज्यों से आए लोगों में किसी में भी अगर कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो प्रशासन के लिए वह स्थिति विस्फोटक साबित होगी। ऐसे में इन लोगों को भी ये समझना चाहिए कि वह पूरी तरह से नियमों की पालना करें। वहीं प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर कोई भी नियमों की अवहेलना करता पाया गया तो उस पर सख्त कारवाई अमल में लाई जाएगी।
The post चंडीगढ़ से रामपुर पहुंचे 130 लोग appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment