नेरवा से दिल्ली वापस भेजे 12 जमाती

आठ मार्च को जमात में शामिल होने के लिए दिल्ली से नेरवा के मूलशाक गांव पहुंचे थे जमाती

नेरवा-दिल्ली के ओखला से नेरवा के मूलशाक क्षेत्र में एक जमात में शामिल होने आए बारह जमातियों को प्रशासन की मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार को वापस दिल्ली भेजा गया। यह 12 जमाती आठ मार्च को नेरवा तहसील के मूलशाक और जलारा में 40 दिन की जमात में शामिल हुए थे। इस दौरान 25 मार्च को लॉकडाउन हो गया। लॉकडाउन के बाद यह अलग-अलग घरों में तीन-तीन, चार के समूह में रह रहे थे। समुदाय के स्थानीय लोगों द्वारा इनके रहने व खान-पान की व्यवस्था की गई थी। दिल्ली रवानगी से पहले इन लोगों की नेरवा अस्पताल में गहनता से स्वास्थ्य जांच एवं स्क्रीनिंग की गई। इन लोगों को टैम्पों ट्रैवलर गाड़ी से दिल्ली के लिए रवाना किया गया है।  यह लोग लॉकडाउन से काफी पहले आठ मार्च को नेरवा पहुंचे थे व 25 मार्च को लॉकडाउन के बाद अलग-अलग घरों में रह रहे थे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि दिल्ली भेजे गए इन लोगों को लेकर किसी तरह की अफवाहें न फैलाएं।

The post नेरवा से दिल्ली वापस भेजे 12 जमाती appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews