रामपुर बुशहर-प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन पर बड़ा फैसला लेते हुए बाजार को खोलने की सशर्त छूट दी है। बाजार खुलने का समय सुबह 10 से लेकर दो बजे तक रहेगा। अब रामपुर बाजार भी इसी शर्त के साथ सोमवार से खुलेगा। लेकिन किस तरह से बाजार खुलने की रूपरेखा तैयार होगी इसे स्थानीय प्रशासन तय करेगा। जिला प्रशासन की तर्ज पर स्थानीय प्रशासन भी कुछ नियमों में फेरबदल करते हुए इसे लागू करेगा। यानी एक माह के बाद फिर से रामपुर बाजार में रौनक होगी। स्थानीय प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा है कि भले ही दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है लेकिन नियम पहले से सख्त रहेंगे। कोई भी बिना मास्क के बाजार में नहीं घूमेगा। वहीं दुकानों में भी सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। साथ ही सभी दुकान संचालको को मास्क पहनना होगा। इतना ही नहीं दुकानों में काम करने वाले भी ज्यादा नहीं होंगे। इसके अलावा दुकान के भीतर चुनिंदा लोग ही एक समय में जा सकते है। दुकानों के बाहर उपभोक्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना होगा ताकि किसी भी तरह कोरोना वायरस से पैदा हुई स्थिति को फिर से न पनपने दिया जाए।
दो बजे पूरा बाजार बंद हो जाएगा
जिस तरह जिला प्रशासन की तरफ से कर्फ्यू में छूट दी गई है उसमें अब एक घंटा अतिरिक्त और मिलेगा। अब बाजार दो बजे तक खुलेगा। ठीक दो बजे बाजार बंद हो जाएगा। यह आदेश आगामी तीन मई तक लागू रहेंगे जिसके बाद आगामी नियम बनाए जाएंगे।
The post आज से खुलेगा रामपुर बाजार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment