सुन्नी स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन

शिमला-शिमला ग्रामीण की सुन्नी तहसील के सुन्नी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को ऑनलाइन एडमिशन दी जा रही है। इस बात का अभी अभिभावकों को पता नहीं चल पाया है लेकिन स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था शुरू की है। स्कूल के प्रधानाचार्य ललित कुमार शर्मा ने बताया कि दूसरे स्कूलों से आने वाले बच्चों को ऑनलाइन एडमिशन के लिए डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू जीएमएसएसएसएस यूएनएनआई डॉट आईएन पर क्लिक करके फार्म भरना है जिसके माध्यम से उन बच्चों को एडमिशन मिल जाएगी। इसमें बच्चों को  ऑनलाइन पढ़ाने के नजरिए से व्हाट्सऐप गु्रप बनाकर उनकी पढ़ाई को जारी रखा जाएगा ताकि पढ़ाई बाधित न हो। इसी वजह से ऑनलाइन पढ़ाई को देखते हुए यह ऑनलाइन एडमिशन ऑन वर्चुअल बेस पर की जा रही है। बच्चों की रेगुलर एडमिशन बाद में सरकारी निर्देशों के अनुसार होगी मगर इससे पहले उनको ऑनलाइन पढ़ने की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।  इसमें बच्चे का व्हाट्सऐप नंबर को ऐड किया जाएगा तो उनको समय-समय पर जानकारी मिल जाएगी। ललित शर्मा ने बताया कि सुन्नी स्कूल प्रबंधन ने अपने स्तर पर इस तरह का प्रयास किया है जिसकी लोग सराहना भी कर रहे हैं। क्योंकि कोविड महामारी के कारण स्कूल बंद हैं और बच्चे स्कूल नहीं आ सकते हैं इस कारण से उनको पढ़ाई में दिक्कत है वहीं उनकी एडमिशन भी नहीं हो पाई है। इसलिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुन्नी ने यह प्रयास किया है जिसके माध्यम से बच्चों का एडमिशन हो सकती है। अभी स्कूल खोेलने को लेकर सरकार द्वारा कोई फैसला नहीं लिया गया है और कोविड के कारण अभी इस पर निर्णय इतनी जल्दी होगा भी नहीं। ऐसे में ऑनलाइन एडमिशन लेकर बच्चे अपनी पढ़ाई शुरू कर सकते हैं।

 

The post सुन्नी स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews