रामपुर बुशहर-आवश्यक दवाओं के लिए लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं। चाहे दवा कहीं से भी मंगवानी हो, आप सीधा प्रशासन से संपर्क करें। आपको घर-द्वार पर ही सुविधा मिल जाएगी। वहीं, अन्य जरूरी सामान भी इस दूसरे चरण के कर्फ्यू में घर द्वार पर भेजने की तैयारी है। इसके लिए लोगों को प्रशासन द्वारा जारी कंट्रोल नंबर 01782 233002 पर संपर्क करना होगा और अपनी आवश्यकता को यहां पर दर्ज करना होगा। बताते चलें कि लगातार जारी लॉकडाऊन से मरीजों को रामपुर, शिमला या अन्य जगहों से दवाएं मंगवाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह तय किया है कि किसी भी व्यक्ति को जरूरी दवा की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए सीधे प्रशासन से संपर्क कर दवा उपलब्ध कर दी जाएगी। वहीं, दूसरी ओर प्रशासन ने लोगों से यह आग्रह किया है कि खुद बाजार आने की बजाय ऑनलाइन होम डिलीवरी को प्राथमिकता दी जाए। ताकि बाजार में कम से कम भीड़ हो। अब सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि आनलाइन सेवाएं कितनी कारगर साबित होंगी। रामपुर में दूरदराज क्षेत्रों के काफी लोग हैं जो हर माह अपना इलाज करवाने शिमला या फिर चंडीगढ़ जाते हैं। ऐसे में इन सभी को दवाएं मुहैया करवाना प्रशासन के लिए काफी मशक्कत करने वाला होगा।
The post घर-द्वार मिलेंगी जरूरी दवाएं appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment