घरों से निकले लोग… बाजार में टूटा दिल

सोमवार को केवल असेंशनल सर्विस की दुकानें खुली, ग्रामीण क्षेत्रों में सभी दुकाने खोलने के थे निर्देश,लोगों के हाथ लगी निराशा

शिमला-सोमवार के दिन लोगों को इंतजार था कि सोमवार को सभी दुकानें शिमला में खुलेंगी, लेकिन जब रोज की तरह की खाद्य वस्तुएं की दुकानें खुली देखी, तो लोग काफी निराश हुए। इतने दिनों बाद खाद्य वस्तुओं के अलावा अन्य आवश्यक सामान लेने के लिए घर से निकले लोगों का दिल टूट गया। हैरत इस बात की है कि  सोमवार को मार्केट में काफी संख्या में लोग बाहर निकले थे। लगातार बारिश होने के बाद भी शहर की मुख्य बाजारों में लोगों की भीढ़ काफी देखने को मिली। दूसरी दुकानें न खुलने के बाद लोगों की भावनाएं सामने आई। शहर के कई लोगों ने कहा कि आर्थिक स्थिति काफी खराब हो रही है। वहीं घरों में जरूरतों का सामान भी खत्म हो गया है। छोटे बच्चों के लिए कपड़े, जूते और कई अहम चीजे खरीद नहीं पा रहे है। फिलहाल शिमला शहर में नगर निगम के दायरे में आने वाले बाजारों में रोज की तरह असेसनल सर्विस की दुकानें की खुली रही। हालांकि कर्फ्यू में ढील देने के बाद यह दुकानें चार घंटे जरूर खोली गई। जिससे की लोगों को सामान खरीदने के लिए ज्यादा समय मिल गया। बता करें तो सोमवार को लॉकडाउन में ढील होने की वजह से सड़को पर काफी भीढ़ लोगों की देखने को मिली। कई जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग की अवमानना भी देखने को मिली। फिलहाल शिमला के व्यापारी भी अब बाजार बंद करने का विरोध कर रहे है। शिमला की रौनक वापस आ सकें, इसकी मांग कर रहे है। अब देखना होगा कि शिमला शहर के बाजार फिर से कब अपनी असली रूप में नजर आएगा। जिला दंडाधिकारी शिमला अमित कश्यप ने अधिसूचना के तहत आदेश जारी करते हुए बताया कि नगर निगम नगर समिति एवं अन्य शहरी निकाय की सीमाओं से बाहर जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी प्रकार की दुकानें कर्फ्यू ढील के दौरान 10  से दो बजे तक खुली रहेंगी। उन्होंने बताया कि आदेशों के अन्तर्गत शॉपिंग मॉल व शराब की दुकानें नहीं खुलेगी। उन्होंने बताया कि टायर पंचर मरम्मत की दुकानें सुबह 10 से शाम पांच बजे तक खुली रहेगी, तथा सात व 11 अप्रैल 2020 को जारी किए गए आदेशों के अनुरूप दुकानें अब 10  से दो बजे तक खुली रहेगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखें तथा दुकानदार दुकानों के बाहर समान अंतराल पर गोले निर्धारित करना सुनिश्चित करें। इस दौरान मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी बनाएं रखने व मास्क के प्रयोग संबंधी व्यवस्थाओं को पुलिस द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।

The post घरों से निकले लोग… बाजार में टूटा दिल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews