शिमला-प्रदेश में लॉकडाउन के बाद स्कूल खुलेंगे, तो सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। सरकार ने इस पर अभी से ही प्लान करना शुरू कर दिया है। लॉकडाउन के बाद जब स्कूल खुलेंगे, तो छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग में पढ़ाया जाएगा। जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या ज्यादा होगी, उन छात्रों को साथ लगते दूसरे स्कूलों में भेजने की योजना है। फिलहाल लॉकडाउन खत्म होने के बाद अब सरकारी, निजी, व अन्य सभी शिक्षण संस्थानों में सामाजिक दूरी के साथ पढ़ाई का दौर शुरू होगा। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इस बात की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा है कि अब शिक्षण संस्थान खुलने के बाद भी कोविड -19 का पूरा ध्यान रखा जाएगा। छात्रों को पूरी तरह से जागरूक किया जाएगा। जानकारी के अनुसार अब एकेडमिक ईयर को भी बढ़ाया जाएगा, ताकि शिक्षा व्यवस्था छात्रों की प्रभावित न हो। अहम यह है कि जिन सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या ज्यादा होगी, वहां के छात्रों को दूसरे नजदीकी स्कूल में भेजा जाएगा। अगर कोई स्कूल नजदीक नहीं होगा, तो ऐसे में पीरियड भी कम किए जा सकते है।
The post स्कूल खुले, तो पहला पाठ सोशल डिस्टेंसिंग का appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment