सेब कंपनियां समझें अपना फर्ज

ट्रक चालकों को सुविधाओं की कमी की खबर पर प्रशासन ने लिया एक्शन

मतियाना-प्रदेश के नंबर वन मीडिया ग्रुप दिव्य हिमाचल द्वारा टीवी और समाचार पत्र में 12 अपै्रल को प्रमुखता से उठाई गई ट्रक चालकों को सुविधाएं न मिलने की खबर के बाद प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लेते हुए सेब कंपनियों को बाहरी राज्यों से लौट कर आ रहे ट्रक चालकों को रहने, खाने, सोने, शौचालय सहित नहाने की बेहतर सुविधा मुहैया कराने के आदेश दिये है। गौरतलब है कि बाहरी राज्यों के लिए कंपनियों का सेब ढो रहे इन चालकों को वापस आने के बाद कोरोना संक्रमण फैलने के अंदेशे से स्थानीय लोग भी घर और गांव में नहीं जाने दे रहे थे जिस कारण से चालकों को गाडि़यों में ही बिना सुविधाओं के रहना पड़ रहा था। दिव्य हिमाचल में खबर छपने के बाद अब देव भूमी कोल्ड स्टोर मतियाना द्वारा चालकों के लिये सुविधा मुहैया कराई जा रही है। कोल्ड स्टोर मतियाना के मैनेजर नीरज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ने चालकों के लिये अपने वाशरूम और बाथरूम खोल दिये है और जल्द ही कमरों का इंतजाम भी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा ट्रक चालकों को वापस खाली आने के लिये अतिरिक्त भाड़ा भी दिया जा रहा है, ताकि वो माल उतार कर तुरंत वापस आए और अन्य लोगों के संपर्क में न आए। वहीं ट्रक यूनियन मतियाना के बाबू विजय वर्मा ने बताया कि यूनियन के सौजन्य से क्वारंटीन पीरियड़ बिता रहे चालकों के लिये दो समय का पेक्ड खाना और चाय मुहैया कराई जा रही है। ट्रक चालकों ने उनकी समस्याओं को प्रमुखता से उठाने के लिये दिव्य हिमाचल का धन्यवाद किया और सुविधाएं देने के लिये कंपनी और यूनियन का आभार जताया।

The post सेब कंपनियां समझें अपना फर्ज appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews